Sports

hardik pandya may replace rohit sharma as t20 captain against sri lanka | Team India: टीम इंडिया का अगला कप्तान बनने के लिए तैयार ये धाकड़ खिलाड़ी, इस सीरीज से पहले होगा बड़ा ऐलान!



Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है. इस दौरे के बाद टीम इंडिया अपने घर पर एक के बाद एक कई बड़ी सीरीज खेलने वाली है. भारतीय टीम नए साल की शुरुआत में सबसे पहले श्रीलंका की मेजबानी करेगी. इस सीरीज से माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपने नए दौर की शुरुआत करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरे से टीम इंडिया को नया टी20 कप्तान मिल सकता है.
ये खिलाड़ी बन सकता है टी20 टीम का कप्तान 
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्हें बांग्लादेश दौरे पर आराम दिया गया है. इसी बीच वह श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच गए हैं और जमकर तैयारी करते दिखाई दिए हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या को इस सीरीद से टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
नई सेलेक्शन कमिटी लेगी ये बड़ा फैसला
दिसंबर में अपॉइंट होने वाली नई सेलेक्शन कमिटी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी. माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना चाहती है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं. उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप में मिली थी हार 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी खतरे में मानी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे और टेस्ट में कप्तानी जारी रखेंगे, वहीं टी20 टीम में बदलाव किए जाएंगे. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बतौर कप्तान आंकड़े भी काफी शानदार रहे हैं, वह आईपीएल में बतौर कप्तान पहले ही सीजन में खिताब जीतने में कामयाब रहे थे. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top