Asia Cup 2022, IND vs PAK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (4 सितंबर) को मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ग्रुप स्टेज के दोनों ही मैचों में अलग प्लेइंग 11 खिलाई थी, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस मैच में रोहित शर्मा एक घातक ऑलराउंडर की टीम में वापसी करा सकते हैं. ये खिलाड़ी हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं था.
इस खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया था. उन्होंने घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया था. वह पहले मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो थे. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी तय नजर आ रही है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय काफी घातक फॉर्म में हैं, वह गेंद और बल्ले होनों से ही शानदार खेल दिखा रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मचाया गदर
इससे पहले खेले मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के खेल का कोई जवाब नहीं था. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सामने ना कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज चला और ना ही कोई गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी पर रोक लगाने में कामयाब रहा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6.25 की इकॉनमी से सिर्फ 25 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. वहीं बतौर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला.
ऐसा रहा था दोनों टीमों के बीच पहला मैच
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पाकिस्तान की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 148 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया ने 149 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…