Sports

hardik pandya likely to miss the big clash against new zealand on sunday ind vs nz world cup 2023 | Team India: वर्ल्ड कप के बीच भारत के लिए बुरी खबर, अगले मुकाबले से बाहर हुआ ये मैच विनर



Hardik Pandya Injury: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम को तगड़ा झटका लगा है. इस मैच में इंजर्ड होने के चलते मैदान से बाहर गए हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आगामी रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके खेलने को लेकर यह जानकारी सामने आई है. वह अगले मैच में नहीं खेलेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने पर सस्पेंसटीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और अब उनके आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी खेलने पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी ले जाया जाएगा, जहां इंग्लैंड के एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनका इलाज करेंगे. पांड्या के लखनऊ में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.
BCCI ऑफिसियल ने दी जानकारी
रिपोर्ट में बताया गया कि BCCI के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘वह बेंगलुरु जाएंगे जहां उन्हें NCA को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. मेडिकल टीम ने उनके टखने की स्कैन रिपोर्ट का आंकलन किया और ऐसा लग रहा है कि इंजेक्शन लेने से वह ठीक हो जाएंगे. बीसीसीआई ने इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली और उनकी भी यही राय थी. वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.’
गेंदबाजी के दौरान हुए थे चोटिल
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. उन्होंने अपनी ही गेंद पर चौका रोकने की कोशिश करते समय संतुलन खोया और जिससे उनका एक पैर पूरी तरह से मुड़ गया. इसके बाद जल्द ही मैदान पर फिजियो आए. उन्हें दर्द में देख रोहित शर्मा और विराट कोहली भी उनके पास पहुंचे. फिजियो द्वारा उनके टखने पर पट्टी बांधने के कारण लगभग पांच मिनट तक खेल रुका रहा, लेकिन इससे भी कुछ नहीं हुआ और उन्हें आखिर में मैदान से बाहर ही जाना पड़ा.



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top