Suryakumar Yadav Fitness Update: IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है. 3 मैच खेलने के बाद भी टीम का खाता अभी भी नहीं खुला है. जिसके चलते नए कप्तान हार्दिक पांड्या को भारी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. लेकिन अब उन्हें राहत की सांस लेने का मौका मिला है. टी20 के किंग सूर्यकुमार यादव के फिट होने की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है.
एनसीए में खेले प्रैक्टिस मैच
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि सूर्या को एनसीए में तीन फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा था. 3 महीने क्रिकेट से दूर होने के बाद उनपर रिस्क नहीं लिया गया और कुछ हफ्तों तक निगरानी में रहे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘वह अब पूरी तरह से फिट है. एनसीए में उन्हें कुछ प्रैक्टिस मुकाबले खिलाए गए जिसमें वह अच्छे नजर आए. अब वह मुंबई की टीम में शामिल हो सकते हैं. हम यह देखना चाहते थे कि जब सूर्या मुंबई की टीम में वापस जाएंगे तो 100 प्रतिशत फिट होंगे और मैच खेलने के लिए तैयार होंगे. आईपीएल से पहले हुए फिटनेस टेस्ट में वह अच्छा फील नहीं कर रहे थे. यही वजह थी हमने इंतजार किया और देखा कि बैटिंग के दौरान उन्हें कोई दर्द तो नहीं है.’
3 महीने से थे क्रिकेट से दूर
सूर्यकुमार यादव पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम के कप्तान थे. इस दौरे पर उन्हें टखने में चोट लगी, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई और लगभग 3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहे. आईपीएल 2024 में उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन उनपर रिस्क नहीं लिया गया. सूर्या की वापसी से मुंबई पर गहरा असर पड़ेगा.
सूर्या की खली कमी
सूर्यकुमार यादव को टी20 का किंग कहें तो गलत नहीं होगा. वे टी20 में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले बल्लेबाज हैं. शुरुआती तीन मुकाबलों में सूर्या की कमी मुंबई को खली. टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर नजर आया. नतीजन टीम को वानखेड़े के मैदान पर भी बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी. अब टीम के लिए एक-एक मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान हो चुका है.

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
NEW DELHI: The Supreme Court Collegium, headed by the Chief Justice of India (CJI) B R Gavai, in…