Team India, News: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर आग-बबूला हुए हैं. वेंकटेश प्रसाद ने साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया अपनी गलतियों के कारण पांच मैच की टी-20 सीरीज में 0-2 से पीछे है.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर आग-बबूला हुआ ये दिग्गजटीम के इस लचर प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने टीम के प्रयास को ‘बहुत सामान्य’ बताया और कहा कि टीम में जीत की भूख नजर नहीं आती. वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत औसतन रहा है. इसे नजरअंदाज करने का कोई मतलब नहीं है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद, आईपीएल शुरू हुआ और हमने तब से 7 प्रयासों में टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. महज 1 बार फाइनल में जगह बनाई, क्योंकि टीम में अब जीतने की भूख और जज्बा नजर नहीं आता.’
टीम इंडिया के लिए दिया चौंकाने वाला बयान
इतना ही नहीं प्रसाद ने दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल को अपने कोटे का अंतिम ओवर नहीं देने पर भारतीय कप्तान की रणनीति पर भी सवाल उठाए. वेंकटेश प्रसाद ने कहा, ‘युजी ने 16वें ओवर में 2 विकेट लिए और भारत को खेल में वापस ला दिया. तब वेस्टइंडीज ने 8 विकेट खो दिए थे. इसके बाद उन्हें 9वें और 10वें बल्लेबाज के सामने अपना आखिरी ओवर करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद विंडीज बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों का आसानी से सामना किया और मैच अपने नाम किया. आपको ऐसे समय किताबी ज्ञान नहीं बल्कि दिमाग से चलना चाहिए.’
सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया
हार्दिक के फैसले पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं, क्योंकि वेस्टइंडीज को 24 गेंद में 24 रन की दरकार थी. 16वें ओवर में चहल ने टीम इंडिया की मैच में दमदार वापसी कराई. चहल की गेंद काफी घूम रही थी और उनका एक ओवर बाकी था, लेकिन पांड्या ने उनसे 18वां ओवर नहीं कराया और तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया. पांड्या का यह फैसला गलत साबित हुआ, जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया.
Centre planning ‘360 degree assault’ on organised crime networks, says Amit Shah; launches updated NIA databases
Noting that the landscape of terrorism in the world has been changing due to the use of technology,…

