Sports

Hardik Pandya blamed the batting for the poor show In IND vs WI 2nd ODI | IND vs WI: विंडिज के खिलाफ मिला हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान पांड्या! कहा- मैं कछुआ हूं ना की खरगोश…



India vs West Indies 2nd ODI: कैरेबियाई टीम ने दूसरे वनडे में 6 विकेट से भारत को करारी शिकस्त दी. इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था, जिसके चलते हार्दिक पांड्या को कप्तान का मौका मिला था. लेकिन वह इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में नाकाम रहे. टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और गेंदबाजी में भी शार्दूल ठाकुर के अलावा कोई अपनी छाप नहीं छोड़ सका. टीम की इस करारी हार के बाद हार्दिक पांड्या ने मैच गंवाने की बड़ी वजह बताई.
हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान पांड्या!दूसरे वनडे में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों की क्लास लगाई. हार्दिक ने कहा, ‘आज विकेट अच्छा था, यह पहले मैच के जैसा नहीं था, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और अपने विकेट गंवाए. शार्दूल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने हमारी उम्मीदों को जिंदा रखा. निराशा हुई, लेकिन और भी बहुत कुछ सीखने को मिला. जिस तरह से सलामी बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, जिस तरह से किशन ने बल्लेबाजी की, यह भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है.’
वर्ल्ड कप से पहले अपनी फिटनेस पर कही ये बात
हार्दिक पांड्या ने वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी पर बात करते हुए कहा, ‘मैं वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रहा हूं, इसलिए कुछ अधिक ओवर कर रहा हूं. धीरे-धीरे मैं पूरी तरह से गेंदबाजी फिटनेस की ओर बढ़ रहा हूं. इस समय मैं कछुआ हो गया हूं, ना कि खरगोश. सीरीज 1-1 से बराबर रही और अब आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा. अगला गेम फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी रोमांचक होगा.’
कैरेबियाई कप्तान ने खेली मैच विनिंग पारी
मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शाई होप ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मेरा अर्धशतक टीम के जीत के काम आया, नहीं तो शतक हो या अर्धशतक, जीत के बिना अधूरा होता है. मैं इस प्रदर्शन से खुश हूं. यह एक संपूर्ण प्रदर्शन था. हमें इसे दोहराने की जरूरत है और बल्ले तथा गेंद के साथ अधिक बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत है. आपको उस विकेट पर तेजी से रन बनाने के तरीके ढूंढने होंगे, खासकर भारत जैसे गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ. हमें एक जीत मिली, सीरीज जीतने के लिए अगला गेम भी जीतना होगा. प्लेयर फिर से कड़ी मेहनत करने वाले हैं.’



Source link

You Missed

India backs Brazil’s Tropical Forests Forever initiative, joins as observer at CoP30
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने ब्राजील के ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर इंटिअव का समर्थन किया, कोप 30 में देखभाली के रूप में शामिल हुआ।

नई दिल्ली: भारत ने ब्राजील की पहल का स्वागत किया है, जिसमें ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर फैसिलिटी (टीएफएफ) की…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश में 38 घंटे तक ED की टीम क्या कर रही थी? फर्जी मार्कशीट केस में क्या-क्या उठाकर ले गई? करोड़ों का है झोल।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में फर्जी मार्कशीट मामले में पिछले 38 घंटे से चल रही केंद्रीय जांच…

Scroll to Top