Sports

hardik pandya and prithvi shaw future captain of team india says Gautam Gambhir | Team India: टीम इंडिया के अगले कप्तान बनेंगे ये 2 खिलाड़ी, गौतम गंभीर की इस भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी



Gautam Gambhir On Team India Next Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में मानी जा रही है. कई दिग्गज कप्तानी में बदलाव की मांग उठा चुके हैं. इन सब के बीच भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर का एक बयान काफी सुर्खियां बटौर रहा है. गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है जो भविष्य में टीम की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं. 
गौतम गंभीर ने इन दो खिलाड़ियों का बताया नाम 
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आने वाले समय में टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने तो हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाली थी, लेकिन पृथ्वी शॉ को टीम में जगह तक नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में खेला था. 
कप्तान रोहित ने लिए कही ये बड़ी बात 
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही आराम पर है, वह अब बांग्लादेश दौरे पर खेलते नजर आएंगे. गौतम गंभीर ने कप्तानी पर बात करते हुए FICCI के कार्यक्रम में कहा, ‘पांड्या कप्तान बनने की लाइन में हैं, लेकिन यह रोहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि केवल एक आईसीसी इवेंट में उनकी कप्तानी को आंकना शायद उनकी कप्तानी को आंकने का सही तरीका नहीं है.’ 
इस वजह से पृथ्वी शॉ का लिया नाम 
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पृथ्वी शॉ पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे पता है कि बहुत से लोग मैदान के बाहर उनकी गतिविधियों के बारे में बात करते हैं, लेकिन कोच और सेलेक्टर्स का काम यही है.सेलेक्टर्स का काम सिर्फ 15 को चुनना नहीं है, बल्कि लोगों को सही रास्ते पर लाना भी है. मुझे लगता है कि शॉ एक बहुत आक्रामक कप्तान बन सकते हैं, क्योंकि आप उस आक्रामकता को एक व्यक्ति के खेल खेलने के तरीके में देख सकते हैं.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top