IND vs SA T20: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का सफर काफी खराब रहा था, टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. कई खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन इसके पीछे की बड़ी वजह रही थी. इस वर्ल्ड कप में एक विस्फोटक खिलाड़ी बिल्कुल फ्लॉप रहा था और टीम की हार का बड़ा कारण भी बना था, ये खिलाड़ी अब शानदार फॉर्म में लौटा है और टीम के लिए मैच विनर बनने के लिए भी तैयार है.
ये खिलाड़ी बनेगा टीम का बड़ा हथियार
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के पीछे धातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी बड़ा हाथ रहा था. पांड्या इस टी20 वर्ल्ड कप में ना ही गेंदबाजी कर पाए थे और ना ही उनके बल्ले से रन निकले थे. इसके बाद वे लंबे समय के लिए टीम से बाहर भी थे, लेकिन अब पांड्या ने धमाकेदार वापसी की है और ये खिलाड़ी इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का सबसे बड़ा हथियार साबित होने वाला है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखाया दम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के बाद पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. इस सीरीज में पांड्या ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है और शानदार बल्लेबाजी की है. सीरीज के चौथे मैच में भी पांड्या ने दवाब में आकर 31 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. वे इस सीरीज में लगातार गेंदबाजी भी कर रहे हैं.
IPL 2022 से की शानदार वापसी
आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया था. इस सीजन वे काफी शानदार लय में भी दिखाई दिए. आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 487 रन बनाए और 8 विकेट भी चटकाए. इस सीरीज में भी पांड्या 4 पारियों में 58.50 की औसत से 117 रन बना चुके हैं.
Students, staffers of Tezpur University stage nine-hour hunger strike demanding VC’s removal
The TUUF maintained that the “responsibility for restoring academic and administrative normalcy lies with the MoE” and warned…

