Sports

Harbhajan singh wants rohit sharma and virat kohli to play in t20 world cup 2024 | T20 World Cup में जरूर खेलें रोहित और विराट, दिग्गज हरभजन सिंह की ख्वाहिश



Rohit and Virat in T20 World Cup-2024 : अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है. हालांकि दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी ख्वाहिश बताई है.
क्या बोले हरभजन सिंह?आगामी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट पर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों को खेलना चाहिए. मुझे लगता है कि एक बेहतरीन टीम-कॉम्बिनेशन तभी संभव होगा, जब आपके पास अच्छे सीनियर खिलाड़ी भी हों. विराट और रोहित में काफी दम है. मुझे लगता है कि उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में जरूर खेलना चाहिए.’
नवंबर-2022 में खेले आखिरी टी20 मैच
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेले थे, तब वह टीम की कप्तानी भी संभाल रहे थे. वह केवल आईपीएल में इस फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं. वहीं, विराट कोहली भी तब से ही टी20 टीम से बाहर हैं. 
IPL का टीम सेलेक्शन पर कितना असर?
हरभजन ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम सेलेक्शन में आईपीएल के असर पर कहा, ‘आईपीएल तो अब सेलेक्शन पर असर डालता ही है. टेस्ट टीम के चयन पर भी उसका प्रभाव देखने को मिल जाता है. मुझे लगता है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. जो खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में सीरीज का हिस्सा हैं, वही विश्व कप खेल सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा 1-2 बदलाव हो सकते हैं.’
 



Source link

You Missed

Lenskart IPO : क्‍या मिलेगा लिस्टिंग गेन, कब होगा शेयर अलॉटमेंट, जानिए

Scroll to Top