Harbhajan Singh Tweet: क्रिकेट में अंपायरिंग के मुद्दे को लेकर एक बाद फिर बहस छिड़ गई है. वर्ल्ड कप 2023 के चेन्नई में हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही बाबर आजम की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मैच के दौरान हुई अंपायरिंग पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने अंपायर्स कॉल को लेकर सवाल उठाए हैं और पाकिस्तान की हार में इसको बड़ी वजह बताया. इसके बाद से ही फैंस उनपर जमकर आक्रोश निकाल रहे हैं.
How the right suit shapes your first impression – Hollywood Life
Image Credit: Adobe Stock In both business and important private events, the first impression often depends on the…

