Mumbai Indians vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में आज (1 मई) मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से है. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. एक तरफ लगातार 5 मैच जीतकर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी के दम पर अपना पिछला मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा है. आज का यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मैच को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उन दो खिलाड़ियो के नाम लिए हैं, जो मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं.
हरभजन ने लिए ये दो नाम
हरभजन सिंह ने दोनों टीमों से एक-एक नाम लिया है, जो इस मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के जड़ सकते हैं. हरभजन ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस से मुझे लगता है तो सबसे ज्यादा छक्के लगाएंगे वो सूर्यकुमार यादव है.’ राजस्थान रॉयल्स के लिए भज्जी ने कहा, ‘वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं.’ बता दें कि ये दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म में हैं और बल्ले से आग उगल रहे हैं.
फॉर्म में सूर्या और वैभव
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं. वह अब तक सीजन में तीन अर्धशतकों के साथ 427 रन बना चुके हैं और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं ऑरेंज कैप जीतने की रेस में वह साई सुदर्शन और विराट कोहली के बाद तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे में आज भी उनसे धमाकेदार पारी देखने को मिल सकती है. दूसरी ओर 14 साल की उम्र में डेब्यू और शतक जड़कर इतिहास रचने वाले वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक बैटिंग अंदाज का हर कोई कायल है. वैभव ने गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ 35 गेंदों में शतक थोक वाहवाही लूटी. ऐसे में आज वह फिर इसी अंदाज में बैटिंग करते नजर आ सकते हैं.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 30 बार भिड़ी हैं. मुंबई के पास एक मैच की बढ़त है. मुंबई इंडियंस ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, राजस्थान की टीम को 14 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में आज का यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. राजस्थान को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो आज का मैच जीतना ही होगा.