Sports

Harbhajan Singh comments on Joining Politics after retirement from International Cricket Punjab Assembly Election 2022 | क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद Harbhajan Singh राजनिति में जाएंगे या नहीं? सुनिए भज्जी का जवाब



नई दिल्ली: क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की राजनीति में अटकलें तेज है. आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Legislative Assembly Election 2022) को देखते हुए इस मुद्दे पर काफी बातें की जा रही हैं.
राजनीति में होगी भज्जी की एंट्री?
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद कहा कि वो राजनीति में आने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन इस तरह के कदम पर आखिरी फैसला करने से पहले वो काफी सोच विचार करना चाहेंगे.
इस तस्वीर से मिले इशारे
हाल में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और हरभजन के पूर्व भारतीय साथी नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके साथ एक फोटो ट्विटर पर डाली थी और इसका कैप्शन दिया था, ‘संभावनाओं से भरी तस्वीर’ इससे उनके राजनीति में उतरने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
2 से 3 दिनों में करेंगे फैसला
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर अभी फैसला नहीं लिया है. उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उनके भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल में कहा, ‘साफ बताऊं तो मैं नहीं जानता कि आगे क्या होगा. मैं किस दिशा में आगे बढ़ना चाहता हूं, ये जानने के लिए दो तीन दिन चाहिए. हां, मैं समाज को वापस करना चाहता हूं.’
 
Picture loaded with possibilities …. With Bhajji the shining star pic.twitter.com/5TWhPzFpNl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 15, 2021

लोगों की मदद करने का सपना
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, ‘अगर मैं राजनीति से जुड़ता हूं तो कैसे या किस तरह से, मुझे इन चीजों पर भी गौर करने की जरूरत होगी क्योंकि मेरा मुख्य लक्ष्य लोगों की मदद करना है, अगर मैं राजनीति में उतरने का फैसला करता हूं तो.’
पंजाब से लड़ेंगे चुनाव?
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने खुलकर नहीं कहा, लेकिन उनके जानकारों का कहना है कि इसकी संभावना बहुत कम है कि वह पंजाब विधानसभा के चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उनकी कुछ क्रिकेट और मीडिया प्रतिबद्धताएं हैं जो उन्हें व्यस्त रखेंगी.
‘क्रिकेट से जुड़े रहेंगे भज्जी’
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, ‘जहां तक क्रिकेट का संबंध हैं तो मैं खेल से जुड़ा रहूंगा. मैं आईपीएल की टीमों को कोचिंग दे सकता हूं, उनका मेंटर बन सकता हूं या फिर थोड़ा वेटरन क्रिकेट खेल सकता हूं.’ 




Source link

You Missed

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

Scroll to Top