harbhajan singh big prediction on csk vs rcb today ipl match winner M Chinnaswamy Stadium Bengaluru | IPL 2025: CSK या RCB… चिन्नास्वामी में कौन जीतेगा आज का ‘एनकाउंटर’? दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

admin

harbhajan singh big prediction on csk vs rcb today ipl match winner M Chinnaswamy Stadium Bengaluru | IPL 2025: CSK या RCB... चिन्नास्वामी में कौन जीतेगा आज का 'एनकाउंटर'? दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी



CSK vs RCB Match Winner Prediction: आईपीएल के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों की टक्कर है. दोनों टीमें इस सीजन पहले एक बार चेपॉक में आमने-सामने हो चुकी हैं, जहां RCB ने 17 साल बाद पहली बार चेपॉक में CSK को हराया था. प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी CSK की टीम इस बार हिसाब चुकता करने का पूरा प्रयास करेगी. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के विनर को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है. 
हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी
हरभजन सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हुए आईपीएल 2025 के 51वें मैच के दौरान आज के मुकाबले के विनर को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने कमेंट्री करते हुए कहा कि चिन्नास्वामी में एक बार फिर लाल झंडे लहराने वाले हैं. हरभजन ने कहा कि रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम यह मैच जीतने वाली है.
CSK के बल्लेबाजों को हेजलवु़ड से सावधान रहना होगा
आरसीबी के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड इस सीजन में नई गेंद से बेहद असरदार साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और 12.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट ले रहे हैं. पावरप्ले में वह 7.2 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट ले चुके हैं, जो कि उन्हें इस सीजन में 1-6 ओवर के दौरान दूसरा सबसे किफायती गेंदबाज बनाता है. सिर्फ संदीप शर्मा (6.8) उनसे बेहतर हैं. हेजलवुड शुरुआत, मिडिल ओवर और डेथ ओवरों तीनों फेज में विकेट ले रहे हैं. पावरप्ले में 7 विकेट लेने के अलावा उन्होंने मिडिल ओवर में 5 और डेथ ओवरों के दौरान 6 विकेट लिए हैं.
डेथ ओवर्स के नए बॉस टिम डेविड
आरसीबी के लिए इस सीजन में फिनिशर की भूमिका में टिम डेविड का उभार सबसे बड़ी जीतों में से एक रहा है. उन्होंने अब तक 7 पारियों में 184 रन बनाए हैं और सिर्फ दो बार आउट हुए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 198 का रहा है, जबकि डेथ ओवर्स (17-20) में उन्होंने 123 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 228 है और वह औसतन प्रति 2.7 गेंद पर एक सिक्सर जड़ते हैं. वह इस सीजन में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगा चुके हैं, जबकि एम एस धोनी ने 9 और श्रेयस अय्यर व आशुतोष शर्मा ने 7-7 छक्के लगाए हैं. सीएसके के खिलाफ पिछले मैच में टिम डेविड ने नाबाद 50 रन बनाए थे और इस बार भी वही दोहराना चाहेंगे.
चिन्नास्वामी में कोहली का बल्ला खूब बोलता है
आईपीएल 2025 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 10 पारियों में 63.3 की शानदार औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में साई सुदर्शन (456) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. CSK के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड भी दमदार है. 33 पारियों में उन्होंने 1084 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक और 126 का स्ट्राइक रेट शामिल है. वह चिन्नास्वामी स्टेडियम के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं, जहां उन्होंने आईपीएल में 3140 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं. ऐसे में हो सकता है कि इस बार सीएसके के खिलाफ उनका बल्ला फिर से बोले.
स्पिनरों के खिलाफ धीमा खेल रहे हैं दुबे
सीएसके के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे इस सीजन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपेक्षाकृत धीमा खेल रहे हैं. उन्होंने 2025 में स्पिन के खिलाफ 8 पारियों में 114 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 87 रन बनाए हैं, जबकि 2024 में उनका स्ट्राइक रेट 155 था. इस सीजन स्पिनरों के खिलाफ 50+ गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह 5वें सबसे धीमे स्ट्राइक रेट (114) वाले खिलाड़ी हैं. इसी सूची में दीपक हुड्डा (62), रवींद्र जडेजा (101), ध्रुव जुरेल (105)और नीतीश रेड्डी (109) का नाम शामिल हैं. साथ ही, स्पिन के खिलाफ CSK की पूरी टीम को भी इस सीजन में परेशानी रही है. अब तक उन्होंने स्पिन के खिलाफ 31 विकेट गंवाए हैं जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है.
प्लेऑफ पर आरसीबी की नजर
आरसीबी की टीम एक सप्‍ताह के आराम के बाद इस मैच में उतरने जा रही है. फिल सॉल्‍ट पिछले मैच में बुखार के कारण नहीं खेले थे, लेकिन अभी उन्‍हें काफी आराम मिल गया है और वह इस मैच में खेलने के लिए फिट हो सकते हैं. टीम अभी 10 मैच में 7 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर विराजमान है. यहां पर मिली जीत उनको फ‍िर से पहले पायदान पर ले जाएगी और उसका प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा.
दूसरी ओर, सीएसके के लिए टूर्नामेंट का अंत हो गया है. वे अब अगले दौर में नहीं जा पाएंगे. यह टीम अपने और अधिक युवा खिलाड़‍ियों को आजमाने और अगले सीजन की तैयारी के बारे में सोच सकती है. टीम के ओपनर नहीं चल रहे हैं, मध्‍य क्रम पूरी तरह से विफल हो रहा है तो वहीं तेज गेंदबाज भी साथ नहीं दे पा रहे हैं.



Source link