Rawalpindi Pitch: आईसीसी ने मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट की पिच को औसत से नीचे करार दिया है, जिस पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली. उस मैच में सात शतक लगे और इंग्लैंड ने पहले ही दिन चार विकेट पर 506 रन बनाने के बाद 74 रन से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने मैच में चार विकेट पर 657 रन बनाए.
हार से परेशान पाकिस्तान के लिए आई एक और बुरी खबर
इस स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक भी झेलना पड़ा. आठ महीने के भीतर दूसरी बार स्टेडियम को डिमेरिट अंक दिया गया है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च में हुए पहले टेस्ट में भी पिच को औसत से नीचे बताया गया था. आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘आईसीसी एलीट पेनल के मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को औसत से नीचे करार दिया है. आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इस पर एक डिमेरिट अंक लगाया गया.’
ICC ने सुनी दी ये बेहद कड़ी सजा
पायक्राफ्ट ने अपने आकलन में कहा, ‘इस पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिली. यही वजह है कि बल्लेबाजों ने तेजी से और काफी रन बनाए. मैच के दौरान पिच टूटी भी नहीं.’ पिच औसत से नीचे होने पर स्टेडियम को एक डिमेरिट अंक झेलना पड़ता है, जबकि पिच खराब या अनफिट करार दिए जाने पर तीन और पांच डिमेरिट अंक लगाए जाते हैं. कुल पांच डिमेरिट अंक होने पर मैदान एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी नहीं कर सकता और दस डिमेरिट अंक होने पर निलंबन दो साल का होता है.
(Source Credit – PTI)
US seeks UN authorization for Gaza international force through 2027
NEWYou can now listen to Fox News articles! The United States has taken its Gaza plan to the…

