RR vs KKR: आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में संजू सैमसन की जगह युवा रियान पराग को टीम की कमान सौंपी गई है. उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उनके लिए गोल्डन चांस था. लेकिन बतौर कप्तान रियान पराग को हार पर हार मिली है. पहले हैदराबाद की टीम ने करारी शिकस्त दी और दूसरे मुकाबले में केकेआर से 8 विकेट से मात दे दी. इस मैच को हारने के बाद उन्होंने खुद बताया कि उनसे गलती कहां हुई थी.
कम था टीम का टोटल
रियान पराग ने मैच हारने के बाद कहा, ‘170 वास्तव में एक अच्छा स्कोर होने वाला था, यही हमारा लक्ष्य था. मैं व्यक्तिगत रूप से यहाँ के विकेट को जानते हुए थोड़ा जल्दबाजी में था, 20 रन से चूक गया. यही योजना थी, डिकॉक को जल्दी आउट करना, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए, हमने बीच के ओवरों में कंटेनिंग की. उसने वास्तव में अच्छा खेला, इसलिए उसे बधाई.’
नंबर-3 पर बैटिंग को लेकर बोले रियान
रियान ने अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर कहा, ‘पिछले साल, टीम चाहती थी कि मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूं. मैं ऐसा करके खुश था. इस साल, वे चाहते हैं कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूं. इसलिए मुझे जहाँ भी टीम चाहती है, वहाँ बल्लेबाजी करने के लिए पेशेवर होना चाहिए. इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.’
ये भी पढे़ं… RR vs KKR: विराट एक इमोशन हैं… रियान पराग भी कम नहीं, राजस्थान के कप्तान के लिए बौखलाया फैन
हार से उबरने की तैयारी
उन्होंने जीत को लेकर कहा, ‘पिछले साल की तुलना में इस साल हमारी टीम युवाओं से भरी है. यह पूरे मैच के लिए एक साथ आने के बारे में है. हम छोटे चरणों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि हम एक अच्छा मैच खेलें और फिर परिणाम हमारे पक्ष में होंगे. हम सीख लेते हैं, हम अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं. हम सुनिश्चित करते हैं कि हम उन्हें दोबारा न दोहराएं और चेन्नई के लिए एक नई मानसिकता के साथ वापस आएं.’
Court dismisses UP government plea to drop charges in Mohammad Akhlaq lynching case
A court in Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh on Tuesday rejected the State government’s plea to withdraw the…

