KKR vs GT: 21 अप्रैल को आईपीएल 2025 में कोलकाता की टीम को अपने ही घर ईडन गार्डन्स में गुजरात से करारी हार का सामना करना पड़ा. सीजन में 5वीं हार के बाद केकेआर के मेंटोर ड्वेन ब्रावो ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के बैटर्स में आत्मविश्वास की कमी है. उन्होंने टीम की वीकनेस को उजागर कर दिया है. गुजरात ने ईडन गार्डन्स में केकेआर को 39 रन से धूल चटा दी. ब्रावो ने इस हार का जिम्मेदार पिच को नहीं ढहराया है.
क्या बोले ब्रावो?
ब्रावो ने मैच के बाद कहा, ‘आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है और जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में बैकफुट पर चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डिग जाता है. इस समय यही हो रहा है. इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें बस उनका समर्थन करते रहना होगा और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं.’
विकेट में कुछ गड़बड़ नहीं
ब्रावो ने कहा, ‘अच्छी फॉर्म आत्मविश्वास लाती है. ईमानदारी से कहें तो इस समय हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है.’ ईडन गार्डन्स की पिच इस सत्र में सुर्खियों में रही है क्योंकि घरेलू टीम केकेआर को इससे मदद नहीं मिल रही है. लेकिन ब्रावो ने पिच को दोष देने से परहेज किया.
ये भी पढ़ें… 3 महीने और क्रिस गेल बन जाएंगे अर्जुन तेंदुलकर… इस दिग्गज से लेनी होगी कोचिंग, योगराज ने ठोका दावा
ब्रावो ने स्वीकार की हार
ब्रावो ने अपनी टीम की हार को स्वीकार किया और पिच को लेकर कहा, ‘विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं. मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेलती हैं. हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया.’
Bihar officials struggle to recover Rs 10,000 wrongly credited to men under women-only scheme
DARBHANGA/PATNA: Officials of the Bihar government are facing difficulties in recovering Rs 10,000 allegedly credited to male villagers…

