नई दिल्ली: बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में पहले ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर चुकी भारत की पीवी सिंधु को शुक्रवार को ग्रुप ए के अपने तीसरे और अंतिम महिला सिंगल्स मैच में थाईलैंड की शीर्ष वरीय पोर्नापावी चोचुवोंग से तीन गेम तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु दुनिया की 10वें नंबर की चोचुवोंग पर दबाव नहीं बना सकीं और एक घंटे 11 मिनट तक चले मैच में 12-21 12-19 14-21 से हार गईं.
हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु
यह 2016 विश्व जूनियर चैंपियन चोचुवोंग के खिलाफ सात भिड़ंत में सिंधु की तीसरी हार है. इस तरह सिंधु ग्रुप ए में चोचुवोंग के बाद दूसरे स्थान पर रहीं. अब उनकी सेमीफाइनल की प्रतिद्वंद्वी का फैसला ड्रॉ में दिन के अन्य मुकाबले से तय होगा. इससे पहले किदांबी श्रीकांत मलेशिया के ली जि जिया के हाथों ग्रुप बी का तीसरा और आखिरी मैच सीधे गेम में हारकर सत्र के आखिरी टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
श्रीकांत के हाथ लगी निराशा
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को आल इंग्लैंड चैम्पियन ली ने 37 मिनट में 21-19, 21-14 से हराया. दुनिया के 8वें नंबर के मलेशियाई खिलाड़ी के हाथों श्रीकांत की यह दूसरी हार थी. वह हाइलो ओपन में भी उससे हार गए थे. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी का भी अभियान समाप्त हो गया, हालांकि उन्होंने ग्रुप के तीसरे और अंतिम मैच में च्लो बिर्च और लॉरेन स्मिथ की इंग्लैंड की जोड़ी पर 21-19, 9-21, 21-14 से जीत दर्ज की.
सिंधु लय से नजर आईं बाहर
मौजदूा विश्व चैंपियन सिंधु मुकाबले के दौरान चोचुवोंग के खिलाफ रैलियों पर नियंत्रण नहीं बना सकीं. प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी अपने बेहतरीन स्ट्रोक्स से उनसे आगे ही रहीं. चोचुवोंग ने 5-3 की बढ़त के बाद ब्रेक तक इसे 11-6 कर दिया. थाईलैंड की खिलाड़ी को अपने कोण लेते और तेज तर्रार रिटर्न का फायदा मिला जिससे वह 17-9 से बढ़त बनाये थीं. सिंधु के वाइड जाने के बाद उन्होंने पहला गेम अपने नाम किया. सिंधु ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 6-3 की बढ़त हासिल की और ब्रेक तक वह पांच अंक की बढ़त बनाए थीं.
पर तीन रक्षात्मक चूक से चोचुवोंग ने सिंधू से बढ़त के अंतर को कम किया. दोनों के बीच रैलियों का रोमांचक मुकाबला चला जिससे स्कोर 16-16 से बराबर हो गया. पर सिंधु ने अपने प्रतिद्वंद्वी की बैकलाइन पर गलती से गेम जीतकर बराबरी हासिल की. निर्णायक गेम भी चुनौतीपूर्ण रहा जिसमें चोचुवोंग ने ब्रेक तक 11-7 तक बढ़त बना ली. उन्होंने अपनी बढ़त बनाना जारी रखा और 17-14 से आगे हो ली. फिर लगातार अगले तीन प्वाइंट जुटाकर मैच जीत लिया.
श्रीकांत खराब फॉर्म से परेशान
इससे पहले श्रीकांत शुरुआत में 0-3 से पीछे थे लेकिन एक समय 9-8 की बढत बना ली. ली ने हालांकि ब्रेक तक दो अंक की बढत ले ली थी. श्रीकांत ने ब्रेक के बाद फिर 17-15 की बढ़त बनाई लेकिन लय खोने के कारण पहला गेम गंवा दिया. दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत करके 7-3 का फायदा लिया लेकिन ली ने फिर वापसी करते हुए श्रीकांत को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
NIA arrests Al Falah University doctor from Bengal’s Uttar Dinajpur for alleged terror links
With the detention of a young doctor from Al Falah University, the NIA probing the Delhi car explosion…

