Sports

हार, इंजरी और अब बारिश… मैनचेस्टर टेस्ट पर छाए काले बादल, डरावनी है भविष्यवाणी| Hindi News



India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाना है. टीम इंडिया की किस्मत इस सीरीज में रूठी नजर आ रही है. एक तरफ चोटिल खिलाड़ियों की फौज तैयार हो गई है तो दूसरी तरफ मैनचेस्टर टेस्ट पर बारिश का साया भी दिखाई दे रहा है. भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को हार जाती है तो सीरीज गंवा बैठेगी. 
पहले ही दिन बारिश की संभावना
मैनचेस्टर में हाल ही में कुछ दिनों की बारिश देखने को मिली है. जिसका असर पिच पर भी हुआ है. सोमवार को यहां धूप खिली, लेकिन 23 जुलाई को बारिश की संभावना है. एक्यूवेदर की मौसम रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सेशन के दौरान बादल छाए रहने और रुक-रुक कर 59 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. 
दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
दूसरे दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैनचेस्टर में सुबह बारिश के चलते खेल देरी से शुरू होने की संभावना है. दूसरे दिन बारिश की संभावना 55 प्रतिशत रहेगी. इसके अलावा तीसरे दिन भी बादल छाए रहेंगे. हालांकि, खेल में बाधा रहने की संभावना कम है. इस दिन महज 25 प्रतिशत बारिश की संभावना रहेगी. चौथे और पांचवे दिन बारिश विलेन साबित हो सकती है. 
ये भी पढे़ं… IND vs ENG: मैनचेस्टर में कैसा होगा टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक? 2 गेंदबाज चोटिल, सिराज ने दिया बड़ा अपडेट
पांचवें दिन होगा असली खेल?
चौथे दिन चाय के बाद के सेशन में बादल छाए रहेंगे. हलकी बारिश की संभावना रहेगी. इस दिन बारिश की संभावना 58 प्रतिशत रहेगी. अंतिम दिन भी 58 प्रतिशत संभावना रहेगी . अब देखना दिलचस्प होगा कि बारिश किस टीम के लिए विलेन साबित हो सकती है. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है.



Source link

You Missed

लाइव म्यूज़िक और डांस के साथ में मनाइए धांसू क्रिसमस
Uttar PradeshDec 16, 2025

क्रिसमस पर पार्टी का प्लान? गाजियाबाद के इन 5 पार्टी प्लेसेस पर जरूर डालें नजर, दोस्तों या फैमिली के लिए बेस्ट

Last Updated:December 16, 2025, 18:35 ISTक्रिसमस का जश्न अगर यादगार बनाना है तो सही पार्टी प्लेस चुनना बेहद…

Scroll to Top