Uttar Pradesh

Hapur Crime News : यूपी में निकाय चुनाव से पहले हापुड़ में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, 7 हथियार तस्कर गिरफ्तार



रिपोर्ट : विपिन गिरि

हापुड़ .उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के सामने अपराधियों पर लगाम लगाने की कड़ी चुनौती है. इसी कड़ी में अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर हापुड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हापुड़ में निकाय चुनावों से पहले हापुड़ पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

दरअसल पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियारो का ज़खीरा बरामद हुआ है.पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले एक 15 हजार रुपए के इनामी अपराधी शहजाद उर्फ बंटी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

भारी मात्रा में हथियार बरामदवहीं हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि हापुड़ और आसपास के जनपदों में ऑन डिमांड हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. कुछ दिनों से लगातार इनपुट मिल रहे थे कि मेरठ जनपद के रहने वाले हथियार तस्कर हापुड़ में ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें तस्कर गिरोह के पीछे लग गई और गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार तस्करों के कब्जे से 10 अवैध पिस्टल 3 रिवाल्वर 2 अवैध पोनिया 5 तमंचे व 20 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

मेरठ के है सभी आरोपीहापुड़ एसपी ने बताया कि यह गिरोह ऑन डिमांड अपराधियों को हथियार बेचते थे. पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि 40 से 50 हजार रुपये में पिस्टल 20 से 30 हजार रुपये में रिवाल्वर 8 से 10 हज़ार में पोनिया और 5 से 7 हज़ार रुपये में तमंचे सप्लाई करते थे. पुलिस पूछताछ में इस गिरोह के कई अन्य तस्करों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. सभी पकड़े गए तस्कर तालिब शहजाद हसनैन, शादाब सुहैल, आक़िब कासिम लिसाड़ीगेट मेरठ जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस अब इस ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली टीम को 10 हज़ार रुपए के इनाम की घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in uttar pradesh, Hapur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 21:11 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top