अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में इन दिनों डेंगू और बुखार से ग्रसित मरीजों की उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए यहां आ रहे हैं. लेकिन हापुड़ के सरकारी अस्पतालों का हाल ये है कि अस्पताल खुद डॉक्टरों के आने का इंतजार कर रहे हैं. यहां चिकित्सकों के करीब 19 पद खाली पड़े हुए हैं. जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि 13 लाख की आबादी वाले हापुड़ जिले में एक जिला अस्पताल सहित 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं. सीएचसी में कुल 94 पद चिकित्सकों के हैं. इन 94 चिकित्सकों के पदों में भी 19 पद चिकित्सकों के खाली पड़े हुए हैं. सूरत-ए-हाल ये है कि मात्र एक ही सर्जन से काम चलाया जा रहा है. इन चिकित्सक की तैनाती धौलाना में है, जबकि इनके पास गढ़ और हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है. जिसकी वजह से वह दिन के अनुसार अलग-अलग समय में अलग-अलग अस्पताल में जाकर ऑपरेशन करते हैं.

डॉक्टरों की खाली पड़ी है कुर्सियांहापुड़ जिले के अस्पतालों में हड्डी रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ भी एक-एक ही हैं और इन्हें भी गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात कर रखा है. ऐसे में अपनी बीमारियों का इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताले के कमरों में इधर-उधर भटककर वापस लौट जाना पड़ता है. डॉक्टरों की खाली कुर्सियां देखकर मरीज भी इलाज के लिए प्राईवेट अस्पतालों की ओर रूख कर लेते हैं.

ये हैं रिक्त पदहापुड़ जिले के सरकारी अस्पतालों की स्थिति ये है कि चर्म रोग विशेषज्ञ का पद खाली पड़ा हुआ है, जबकि सर्जन के 6 पदों की अपेक्षा मात्र 1 सर्जन तैनात हैं. इसके अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ के 8 पद हैं, जिनमें मात्र एक चिकित्सक की तैनाती है. फिजीशियन के लिए 6 पद स्वीकृत हैं, जबकि 1 फिजीशियन से काम चलाया रहा है. रेडियोलॉजिस्ट के 6 पद स्वीकृत हैं और तैनाती सिर्फ दो की है. हड्डी रोग विशेषज्ञ के लिए भी एक पद खाली चल रहा है. बाल रोग विशेषज्ञों में तीन चिकित्सक तैनात हैं, जबकि एक पद खाली चल रहा है.

शासन को भेजी गई डिमांडहापुड़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में खाली चल रहे चिकित्सकों के 19 पदों को भरने के लिए शासन से मांग की गई है और इसके लिए पत्राचार भी किया जा रहा है. उम्मीद है कि हापुड़ जिले में जल्द ही चिकित्सकों की यहां तैनाती हो जाएगी और मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.
.Tags: Ghaziabad News, Hapur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 22:54 IST



Source link