Uttar Pradesh

हापुड़ में बाढ़ का खतरा! बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट



अभिषेक माथुर/हापुड़. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. राहत की बात ये है कि गंगा अभी अपने खतरे के निशान से नीचे हैं, लेकिन जिस तरह से जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उससे आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे.

हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर 33 सेमी बढ़ने के बाद 198.73 दर्ज किया गया है. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा गंगा से सटे आसपास के गांवों में मंडराने लगा है. प्रशासन की ओर से बाढ़ आने से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है. पिछले एक सप्ताह से पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने की वजह से गंगा में जमकर उफान आ रहा है.

गंगा तेज बहाव के साथ चल रही है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर दहशत बन रही है. यदि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर लेता है, तो गंगा से सटे करीब 20 गांव में बाढ़ आने की संभावना बन जाएगी.

इन गांवों में बना बाढ़ का खतरागंगा में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा गंगा से सटे 20 गांवों में बना हुआ है. जिनमें कुदैनी की मडैया, कांकाठेर की मडैया, शाकरपुर, भगवंतपुर, नया गांव इनायतपुर, अब्दुल्लापुर, रामपुर न्यामतपुर, कृष्णा वाली मडैया, चक लठीरा, गड़ावली, नयाबांस आदि शामिल हैं. बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है.
.Tags: Flood alert, Hapur News, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 00:12 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top