अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जो महंगे महंगे प्राइवेट स्कूलों को टीचिंग को मात दे रहा है. यहां के शिक्षक स्कूल में आने वाले बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा दे रहे हैं. स्कूली बच्चों को होनहार बनाने के लिए अनूठे प्रयास कर रहे हैं. यहां छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा शिक्षक कम्प्यूटर का ज्ञान भी दे रहे हैं. यही वजह है कि यहां के छात्र स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं.

बुलंदशहर रोड स्थित नवादा परिषदीय विद्यालय में पढ़ाई का माहौल ऐसा है, जैसे महंगे प्राइवेट स्कूलों में होता है. यहां पढ़ाई कराने वाली टीचर्स भी बच्चों की मानसिक स्थिति को भांपते हुए उन्हें उनके बेहतर भविष्य के लिए तैयार कर रहें हैं. यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का रट्टू तोता नहीं बनाया जाता से बल्कि टॉय बेस्ड टीचिंग दी जा रही है.

हापुड़ का यह स्कूल बना डिजिटलस्कूल की शिक्षिका डॉ. रेनू ने बताया कि यहां बच्चों को स्कूल में आने से लेकर पढ़ाई तक तनाव मुक्त शिक्षा दी जाती है. स्कूल की इमारत को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सारी चीजें यहां अपग्रेड हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल की क्लासें हाईटेक हैं. स्मार्ट क्लास रूम हैं, मैन्यूल डिजीटल लाइब्रेरी है, प्ले ग्राउंड हैं. डॉ. रेनू ने बताया कि छात्र-छात्राओं को लैपटॉप पर कम्प्यूटर का ज्ञान दिया जाता है, तो वहीं एलईडी टीवी के माध्यम से उन्हें कहानी और अन्य चित्र दिखाकर उनकी बौद्धिक क्षमता को विकसित किया जा रहा है. स्कूल की क्लासों में टीएलएम आदि भी लगाए गए हैं.

स्कूल स्टाफ के सहयोग से बदली तस्वीरडॉ. रेनू ने बताया कि स्कूल की प्रिंसीपल सहित अन्य शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने की वजह से यहां के बच्चे अपना व विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. इस स्कूल में पढ़ाई करने वाले कक्षा पांचवी के छात्र यश का चयन कक्षा 6 में गढ़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है. उसने परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
.Tags: Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 23:22 IST



Source link