Uttar Pradesh

हापुड़ एसपी ने शुरू की ‘एक पहल’, क्यूआर कोड करें स्कैन और मिल जाएगा खोया हुआ मोबाइल



अभिषेक माथुर/हापुड़. मोबाइल फोन चोरी या खो जाने पर अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं. उनके भीतर धारणा रहती है कि अव्वल तो मोबाइल खो जाने की शिकायत पुलिसवाले दर्ज नहीं करेगे और अगर कर भी लें तो फोन मिलना नहीं है. जब कोई रास्ता नहीं सूझता तो अक्सर लोग अपने फोन को भूल जाते हैं. लेकिन अब अपने खोए फोन को भूलने की जरूरत नहीं. हापुड़ पुलिस ने ‘एक पहल’ स्कीम शुरू की है, जो लोगों को उनका खोया हुआ फोन वापस दिलाने का काम करेगी. इसके लिए बस उन्हें सरल सा क्यूआर कोड स्कैन करना होगा.

हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा ‘एक पहल’ स्कीम की शुरुआत की गई है. यह योजना उन लोगों के लिए मददगार होगी, जिनके मोबाइल फोन खो गए हैं अथवा चोरी हो गए हैं. एसपी ने बताया कि उनके स्तर से यह प्रयास किया जा रहा है कि उनके मोबाइल फोन को जल्द से जल्द ट्रेस कर उन्हें वापस दिलाया जाए और मोबाइल चोरी करने वालों का पता लगाया जा सके.

फॉर्म भरते ही पुलिस कर लेगी ट्रेस

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि ‘एक पहल’ स्कीम के तहत एक क्यूआर कोड जारी किया गया है. इस क्यूआर कोड के माध्यम से मोबाइल फोन यूजर को एक फॉर्म ऑनलाइन ही मिलेगा, जिसमें उन्हें मोबाइल फोन खोने की लोकेशन सहित जरूरी इंर्फोमेशन देनी होगी. इस फॉर्म में मोबाइल फोन के हापुड़ जिले में खोने अथवा चोरी होने पर ही जानकारी देनी होगी. साथ ही मोबाइल का बिल और आईईएमआई नंबर की भी जानकारी देनी होगी. इसके बाद पुलिस मोबाइल को ट्रेस करेगी और जल्द ही ढ़ूंढ़कर वापस करेगी. उन्होंने बताया कि यहां दी गई जानकारी को यूजर्स एफआईआर न समझें. एफआईआर के लिए उन्हें ऑनलाइन यूपी कॉप एप्प का ही प्रयोग करना होगा. इसके अलावा मोबाइल खोने की जानकारी गलत देने वाले यूजर के खिलाफ पुलिस सख्त वैधानिक कार्रवाई भी करेगी.
.Tags: Hapur News, Local18, Mobile theftFIRST PUBLISHED : June 14, 2023, 18:57 IST



Source link

You Missed

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top