Health

happy holi 2022 health tips and safety tips to celebrate safe and healthy holi samp | अगर होली पर हेल्दी और सेफ रहना चाहते हैं आप तो जरूर अपनाएं ये 9 टिप्स, वरना पड़ जाएगा रंग में भंग



18 मार्च को पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. ठंडाई, स्वादिष्ट पकवान, रंगों से खेलना आदि होली को दूसरे त्योहारों से अलग बनाता है. लेकिन किसी भी त्योहार की तरह होली 2022 पर भी अपनी हेल्थ और सेफ्टी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, वरना रंग में भंग पड़ सकता है. आइए हेल्दी और सेफ होली मनाने के लिए जरूरी टिप्स के बारे में जानते हैं.
कैसे मनाएं हेल्दी और सेफ होली
1. होली खेलने से पहले लगाएं तेल या मॉइश्चराइजरहोली के रंग आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए होली खेलने से पहले चेहरे, गर्दन, हाथ-पैर आदि पर तेल या मॉइश्चराइजिंग लोशन लगा लीजिए. आप सिर में नारियल का तेल भी लगा सकते हैं. जिससे बाद में रंग आसानी से निकल जाए.
2. नैचुरल रंग का इस्तेमाल करेंहोली में सिंथेटिक रंगों का इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए आप प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें. जो कि आपकी त्वचा के लिए ज्यादा सुरक्षित होते हैं.
3. चेहरे पर रंग रगड़वाएं नहींअगर आपका कोई दोस्त चेहरे पर रंग रंगड़ने की कोशिश करता है, तो उसे मना कर दें. क्योंकि, ऐसा करने से आपकी स्किन की सेल्स डैमेज हो सकती हैं और रैशेज का कारण बन सकती हैं.
4. सनग्लास का इस्तेमाल करेंहोली खेलने से पहले आंखों पर सनग्लास जरूर लगा लें. वरना रंग या रंगों वाला पानी आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है. सनग्लास आपकी आंखों को केमिकल से बचाने में भी मदद करेंगे.
5. स्किन एलर्जी वाले लोग गुलाल से बचेंअगर आपको स्किन एलर्जी है, तो गुलाल या अन्य रंग इस्तेमाल करने से बचें. आप लोगों से मिलकर, पकवान या स्नैक्स खाकर भी होली मना सकते हैं. इसके अलावा, होलिका दहन का अनुभव करना भी अलग एहसास है.
होली के लिए जरूरी अन्य सेफ्टी टिप्स
होली पर पुराने कपड़े पहनें, ताकि आपके नये कपड़ों पर दाग ना लगे.
भागने या ऐसी कोई गतिविधि ना करें, जिससे गिरने या दुर्घटना होने का खतरा हो.
शराब या भांग पीकर गाड़ी ना चलाएं.
होली खेलने के बाद अच्छी तरह नहाएं. जिससे इंफेक्शन का खतरा ना हो.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top