Happy Birthday Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के दम पर छा चुके हैं. राशिद आज (20 सितंबर) अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. कभी जान बचाने के लिए पिता के साथ अफगानिस्तान से पाकिस्तान जाने जाने वाले राशिद आज करोड़ों लोगों के रोल मॉडल हैं. राशिद खान (Rashid Khan) का जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा है. उनकी मां चाहती थी कि वह डॉक्टर बने, लेकिन राशिद ने क्रिकेट का हाथ थामा और आज पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं.
तालिबान संघर्ष में खो गया बचपनराशिद खान (Rashid Khan) का जन्म 20 सितंबर 1998 को अफगानिस्तान के नानगरहार प्रांत में हुआ था. लेकिन 2001 में अफगानिस्तान में छिड़े युद्ध ने राशिद से उनका बचपन छीन लिया. जिसके चलते राशिद को पाकिस्तान बॉर्डर के पास रिफ्यूजी कैंप में रहना पड़ा. पाकिस्तान में तब शाहिद अफरीदी का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. राशिद को भी क्रिकेट में शुरू से ही बैटिंग करना बहुत पसंद था, लेकिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने गेंदबाजी का चुना.
मां बनाना चाहती थी डॉक्टर लेकिन बन गए क्रिकेटर
राशिद की मां अक्सर बीमार रहा करती थीं. ऐसे में मां को लगता था कि अगर बेटा डॉक्टर बन जाएगा तो उनका इलाज ठीक से हो सकेगा. राशिद भी डॉक्टर ही बनना चाहते थे. अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते हुए राशिद का मन भटकने लगा. अफगानिस्तान में हालात थोड़े से काबू में आने के बाद राशिद का परिवार भी अपने देश लौट आया था. तब क्रिकेट उनके रगों में जुनून बनकर दौड़ने लगा था. हालांकि वह अंडर-19 क्रिकेट में फ्लॉप रहे. इसके बाद उनकी मां ने उन्हें कहा कि अगर तुम कल भी सफल नहीं हो सके, तो भी क्रिकेट मत छोड़ना. इसके बाद राशिद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
राशिद का इंटरनेशनल करियर
राशिद का करियर अब तक बेहतरीन रहा है. उन्होंने अब तक 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. राशिद ने इस दौरान 130 विकेट हासिल किए हैं. जबकि वह वनडे फॉर्मेट में 172 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में 34 विकेट झटके हैं. अगर ओवर ऑल टी20 फॉर्मेट की बात करें तो राशिद ने 410 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 556 विकेट लिए हैं. राशिद का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है.
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज
राशिद खान (Rashid Khan) टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 556 विकेट हासिल किए हैं. इस मामले में सुनील नरेन दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 525 विकेट झटके हैं. इमरान ताहिर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. ताहिर ने 481 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 465 विकेटों के साथ शाकिब अल हसन चौथे स्थान पर हैं.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…