Hanuma Vihari: 29 साल के हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. वह फिलहाल दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी कर रहे हैं. हनुमा विहारी ने टीम इंडिया से वापसी करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. वह इस सीजन नई टीम के साथ रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे. हनुमा विहारी अब तक आंध्र प्रदेश की टीम से घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे.
हनुमा विहारी ने लिया बड़ा फैसला
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) इस घरेलू सीजन मध्य प्रदेश की टीम से खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी पूरा मामला इस बात पर टिका हुआ है कि उन्हें आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) से एनओसी मिलता है या नहीं. नई टीम के जरिए हनुमा विहारी की कोशिश टीम इंडिया में जगह बनाने की होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विहारी कोच चंद्रकांत पंडित के अंडर खेलना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपना राज्य बदला है.
साल 2022 में खेला भारत के लिए आखिरी मैच
हनुमा विहारी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था. हनुमा विहारी इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हनुमा विहारी पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाने में ही कामयाब रहे थे. इस मैच के बाद से ही वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं.
पहले भी बदल चुके हैं टीम
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने हैदराबाद से अपना करियर शुरू किया था. फिर 2015-16 के सीजन में उन्होंने आंध्र प्रदेश से क्रिकेट खेला, 2021-22 के सीजन में वह फिर हैदराबाद गए और पिछला सीजन फिर से आंध्र प्रदेश से खेला था. विहारी ने पिछले दिनों घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश रणजी टीम की कप्तानी की थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 113 मैच खेले हैं. इनमें उनके बैट से 53.41 की औसत से 8600 रन निकले, इनमें 23 शतक और 45 फिफ्टी शामिल हैं. वहीं, विहारी ने टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं. हनुमा विहारी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
Haryana Assembly passes Bill to increase working time to 10 hours for shop employees
CHANDIGARH: The Haryana Assembly on Monday passed a bill increasing the daily working hours from nine to ten…

