Uttar Pradesh

हैवानियतः कुत्तों को खिला दिया जहरीला मांस, 7 की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला



लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक साथ आधा दर्जन से अधिक कुत्तों की मौत होने से सनसनी फैल गई. मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के एलटन छावनी का है जहां पर कुत्तों को जहर देकर मारने की बात सामने आ रही है. बताया गया कि जहरीले मांस की वजह से 7 कुत्तों की मौत हुई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुछ कुत्तों की हालत गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है.जानकारी के अनुसार राजधानी के मड़ियागांव क्षेत्र के पलटन छावनी इलाके में कुछ कुत्तों ने तड़पकर दम तोड़ दिया. कुछ कुत्तों की हालत खराब दिखी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बताया गया कि कुत्तों को जहरीला मांस खिलाया गया जिससे उनकी मौत हो गई. 3 कुत्तों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. नगर निगम की मदद से कुत्तों का इलाज चल रहा है.पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांचबताया गया है कि कुत्तों को किसी ने मांस में जहर मिलाकर खिला दिया. इसके बाद कुत्तों की मौत हो गई. इस मामले पर एक स्थानीय अधिवक्ता की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत की गई. पुलिस ने इस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस कुत्तों को जहर मिला मांस खिलाने वालों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. सात कुत्तों की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जहरीला खाना खाने से गंभीर हुए कुत्तों का उपचार किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 20:49 IST



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top