Health

Hair problems treatment know here Benefits of applying jojoba oil on hair brmp | हफ्ते में सिर्फ 2 बार सिर पर लगाएं ये तेल, बाल होंगे मजबूत, काले, घने और मुलायम, बस ऐसे करें इस्तेमाल



Hair problems treatment: अगर आप अपने बालों को हमेशा हेल्दी रखना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. इस खबर में हम आपके लिए  जोजोबा तेल के फायदे लेकर आए हैं. बालों की देखभाल के लिए नारियल का तेल, आर्गन का तेल, एवोकैडो का तेल, रोजहिप ऑयल आदि जैसे प्राकृतिक तेल बहुत अच्छे होते हैं. ये बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करते हैं. इसके साथ ही बालों के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल भी आप कई तरीके से कर सकते हैं. 
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपको बालों को हमेशा हेल्दी रखना है तो उनकी तेल से मालिश जरूर करें. जोजोबा तेल की मसाज रूसी, रूखे बाल, भंगुर बाल, बालों का झड़ना, दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. आइए इस खबर में जानते हैं बालों पर जोजोबा ऑयल लगाने का तरीका और जबरदस्त फायदे…
बालों पर इस तरहद लगाएं जोजोबा तेल (Apply jojoba oil on hair like this)थोड़ा जोजोबा तेल लें और इसे स्कैल्प के साथ-साथ बालों की लंबाई पर भी लगाएं. इसके बाद आप उंगलियों से धीरे-धीरे सिर की मालिश करें. फिर माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले इसे 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें. हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें. बालों की देखभाल के लिए जोजोबा तेल का इस्तेमाल करने का ये सबसे आसान तरीका है.
बालों पर इन चीजों के साथ लगाएं जोजोबा तेल (Apply jojoba oil on hair with these things)
1. जोजोबा तेल और नींबू
सबसे पहले एक नींबू लें और इसे आधा काट लें. 
अब आधे नींबू का रस निकाल लें.
अब इसमें 2-3 बड़े चम्मच जोजोबा तेल मिलाएं. 
इसका इस्तेमाल स्कैल्प की अच्छी तरह से मालिश करने के लिए करें. 
30-40 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगा रहने दें. 
फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें
आप हफ्ते में 2-3 बार इसका उपयोग कर सकते हैं.
2. जोजोबा और जैतून का तेल
एक कटोरी में दो बड़े चम्मच जैतून का तेल और जोजोबा तेल लें. 
इन दोनों को अच्छी तरह से एक साथ मिलाएं.
इस तेल के मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं. 
कुछ मिनट के लिए स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें. 
एक बार हो जाने के बाद, 20-30 मिनट तक इसे लगा रहने दें. 
बालों को धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें. 
इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में दो बार कर सकते हैं.
3. जोजोबा तेल और अंडे की जर्दी
एक कटोरे में एक अंडे की जर्दी लें. 
इसमें 2 टेबल स्पून जोजोबा ऑयल मिलाएं. 
इन दोनों को आपस में मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें. 
इसे पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं. 
शावर कैप पहनें और मास्क को 30-40 मिनट के लिए लगा रहने दें.
 इसके बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें. 
सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. जोजोबा तेल और केला
एक कटोरे में दो पके केले मैश करें. 
इसमें 2 टेबल स्पून जोजोबा तेल मिलाएं. एक साथ मिलाएं. 
अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से हेयर मास्क लगाएं. 
अपने पूरे सिर को शावर कैप से ढक लें.
30-40 मिनट के लिए मास्क को लगा रहने दें. 
फिर सादे पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें. 
इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Skin care: चेहरे की रंगत बदल सकती है हल्दी, बस इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, ये स्किन प्रॉब्लम्स होंगी दूर
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Top StoriesNov 3, 2025

चुनाव आयोग 12 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार से मतदाता सूची साफ़ करने की प्रक्रिया शुरू करेगा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की बड़े पैमाने पर मतदाता सूची साफ़ करने की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) अभियान…

President Murmu lauds Uttarakhand on Silver Jubilee, urges for politics beyond partisanship
Top StoriesNov 3, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू ने उत्तराखंड की सिल्वर जुबली पर प्रशंसा की, एकता के बाहर राजनीति के लिए प्रोत्साहित किया

राष्ट्रपति ने विधानसभा की सराहना की, जिसने महत्वपूर्ण कानूनों को पारित किया, जिनमें समान नागरिक संहिता (यूएससी) बिल,…

Scroll to Top