अगर आप बाल झड़ने से परेशान हैं, तो अब ये परेशानी ज्यादा दिन नहीं रुकेगी. क्योंकि, इन तेलों को हेयर फॉल का सबसे बड़ा काल माना जाता है. वहीं, अगर बाल उड़ने बाद आपका सिर ‘चिकना’ बन गया है, तो भी ये तेल बालों को दोबारा उगा सकते हैं. आइए जानते हैं कि पुरुषों को सिर पर दोबारा बाल उगाने के लिए किन तेलों का इस्तेमाल करना चाहिए.
दोबारा बाल उगाने के लिए लगाएं ये तेलपुरुषों में गंजापन का मुख्य कारण एलोपेसिया को देखा गया है. जिसके कारण मर्दों के सिर से बाल गायब होने लगते हैं. गंजापन दूर करने के लिए कई पुरुष हेयर ट्रांसप्लांट का विकल्प चुनते हैं. लेकिन आप इन हेयर ऑयल को अपनाकर चिकने सिर पर भी बाल उगा सकते हैं.
लैवेंडर ऑयल के फायदेलैवेंडर के फूलों से लैवेंडर ऑयल तैयार किया जाता है. जो कि एलोपेसिया की बीमारी का इलाज करने में मदद कर सकता है. आप लैवेंडर ऑयल को हेयर ऑयल की तरह सिर में मसाज कर सकते हैं. आप बालों का ये तेल हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तेल से डैंड्रफ का इलाज भी हो सकता है. क्योंकि, इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं.
रोजमेरी ऑयल के फायदेगंजापन दूर करने के लिए सिर में रोजमेरी ऑयल लगाना फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि, यह तेल सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन तेज करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और वह मोटे बनते हैं. आप रोज रात सोने से पहले चिकने सिर पर रोजमेरी ऑयल से मसाज कर सकते हैं.
अरंडी के तेल के फायदेअरंडी के तेल को ही अंग्रेजी में कैस्टर ऑयल कहा जाता है. अरंडी का तेल ओमेगा-9 फैटी एसिड से भरपूर होता है. जिसकी मदद से सिर की त्वचा में नमी भरपूर रहती है और हेयर फॉल रुक जाता है. आप इस तेल को एक सप्ताह में 2 बार सोने से पहले सिर में लगाएं. यहां दी जा रही जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Love on Loading
Hyderabad’s dating apps are suffering from burnout, and no, it’s not because they’re overwhelmed by usage. Bumble, Tinder…