Hair Care: भागदौड़ भरी इस लाइफ में प्रदूषण और टेंशन की वजह से लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं. कम उम्र में ही बालों का सफेद होना आम बात सी हो गई है. ज्यादातर लोग इस समस्या से बचने के लिए महंगे तेल और प्रोडक्ट खरीद लेते हैं, जिनका असर नहीं दिखता. ऐसे में मेथी से तैयार कुछ नुस्खा आपकी मदद कर सकता है.
सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए खाएं ये चीजदेश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि अगर आप भी सफेद बालों की प्रॉब्लम से परेशान हैं तो गुड़ और मेथी खाएं. सुबह उठते ही गुड़ और मेथी को साथ में खाने से सफेद बालों (Premature Greying Hair) की प्रॉब्लम दूर होगी. आयुर्वेद के अनुसार यह सफेद बालों की समस्या का अचूक इलाज माना गया है.
Natural Skin Care: सोने से पहले FACE पर लगाएं इस तेल की बूंदें, बढ़ती जाएगी चेहरे की चमक
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
सिर में लगाएं ये चीजसर्दियों में बालों (Hair) के झड़ने की समस्या बहुत बढ़ जाती है. अगर आपके बाल समय से पहले सफेद और कमजोर हो रहे ऐसे में नीचे दिया गया तरीका आपको फायदा पहुंचा सकता है.
बालों के लिए फायदेमंद उपाय
मेथी के दानों को रातभर के लिए पानी में भिगो दें
सुबह इसका अच्छे से पेस्ट बनाकर तैयार करें
अब इस पेस्ट को बालों (Hair) पर लगाएं.
इससे आपके बाल धीरे धीरे सफेद होना बंद कर देंगे.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
Uttarakhand HC seeks CBI response over missing forest boundary pillars, officers’ alleged wealth surge
Crucially, the PIL seeks a court directive to transfer all forest lands currently under the control of Revenue…

