Hair Care TIPS: उल्टा सीधा खानपान और केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचाता है. वैसे तो उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों का सफेद होना भी लाजिमी है, लेकिन कई बार कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होना शुरु हो जाते है, जो एक चिंता का विषय है. सफेद होते बालों को काला करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं.
अगर आप भी प्राकृतिक (Natural) तरीके से सफेद बालों (White Hair) को काला करना चाहते हैं तो एक घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकता है. ये घरेलू उपाय चायपत्ती से तैयार होता है, जो बालों को काला करने में सबसे ज्यादा असरदार है. आइए जानें कि बालों को किस तरह चायपत्ती से काला किया जाता है.
चायपत्ती से सफेद बालों को काला करने के तरीके (Ways to darken white hair with tea leaves)
1. पहला तरीका
सबसे पहले काली चायपत्ती को गर्म पानी में उबाल लें.
आप तकरीबन 7 टी बैग्स या 5-6 चम्मच चायपत्ती ले सकते हैं.
चायपत्ती को कम से कम एक कप पानी में उबालें.
अब इसे सिर पर लगाएं और 35-40 मिनट रखें.
फिर बालों को अच्छी तरह हल्के गर्म पानी से धो लें.
आपको बालों पर काला रंग चढ़ता नजर आएगा.
2. दूसरा तरीकाचायपत्ती (Tea) के असर को थोड़ा और बढ़ाने के लिए 2 चम्मच चायपत्ती में 3 चम्मच कॉफी (Coffee) मिलाएं. अब उसे एक कप पानी के साथ तकरीबन 15 मिनट उबालें. इसके बाद आप इसे बालों पर आधा घंटे रखें और फिर सिर धो लें. ऐसा करने से बालों पर और गहरा काला रंग चढ़ेगा.
इस बात का रखें ध्यानआपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि चायपत्ती लगाने के तुरंत बाद बालों पर शैंपू न करें. क्योंकि इससे बालों पर रंग ठीक से नहीं चढ़ेगा और जो चढ़ा है वो भी उतर जाएगा.
Tips For Glowing Skin: रोज करें ये 5 काम, हमेशा ग्लो करेगी स्किन, चमक जाएगा Face
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV

EC orders nationwide elector mapping ahead of special roll revision; sets 2002 as base year for Delhi
NEW DELHI: In preparation for a nationwide Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls, election authorities in states…