Hair Care Tips: अगर आप बालों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से परेशान हैं तो अरंडी का तेल लगाएं. जी हां, अरंडी का तेल बालों की ग्रोथ करने के साथ उन्हें झड़ने से रोकता है. अरंडी के तेल की खास बात ये है कि यह विटामिन ई, मिनरल्स और प्रोटीन जैसे कुछ जरूरी पोषक तत्वों से भरा होता है, जो हेल्दी बालों के लिए जरूरी होते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते हैं.
बालों के लिए कैसे फायदेमंद है अरंडी तेल?बाल झड़ने की समस्या अब आम हो गई है. गलत खानपान, प्रदूषण और कम केयर के कारण बाल झड़ने लगते हैं. लेकिन आप अरंडी के तेल के इस्तेमाल से इस नुकसान से बच सकते हैं. इसके अलावा अगर आप रोजाना इसे अपने स्कैल्प पर इस्तेमाल करते हैं, तो यह फॉलिकल्स में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है.
1. झड़ते बालों को रोकने में करेगा मदद-
सबसे पहले आपको थोड़ा सा अरंडी तेल लेना है.
फिर अपने स्कैल्प और जड़ों पर इससे मालिश करें.
इसे एक या फिर दो घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में इसे धोएं.
इसमें मौजूद तत्व बालों की केयर करने में मदद करते हैं.
2. बालों को लंबा करने में मददगार
सबसे पहले इसे बालों में रातभर के लिए लगाएं.
अगरे दिन सुबह उठकर अपने बाल धो लें.
कैस्टर ऑयल काफी चिपचिपा होता है, इसलिए इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं.
3. बालों का टूटना करेगा बंद
सबसे पहले कैस्टर ऑयल को जैतून के तेल में मिक्स करें.
फिर बालों पर इस तेल को अच्छे से लगाएं.
फिर कुछ घंटों बाद बालों को धो लें.
4. बालों को घना बनाता है अरंडी तेलअरंडी का तेल बालों को घना बनाता है. इस तेल में जरूरी पोषक तत्व और ओमेगा 6 और 9 एसिड आपके बालों की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए बहुत अच्छे हैं. इस तेल को रोजाना लगाने से स्कैल्प पर घने बालों को आने में मदद मिलती है.
Benefits of Soya Milk: आप रोज जिस दूध का सेवन करते हैं उससे कहीं ज्यादा ताकतवर है ये दूध, जानिए 5 जबरदस्त फायदे
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Heavy overnight rains, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Heavy overnight rains at various places in Uttarakhand damaged roads, houses and shops, and washed out a bridge…