Health

hair care TIPS benefits of olive oil for hair balon ko kese majboot kare brmp | झड़ते बालों का सटीक इलाज है ये तेल, इस तरह करें इस्तेमाल, हेयर हो जाएंगे मजबूत और घने



Olive oil for hair: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में बाल झड़ना एक आम समस्या बन गया है. ज्यादातर महिलाएं इस समस्या से परेशान हैं. बाल झड़ने के पीछे कई वजहें हो सकी हैं. जिनमें खराब जीवनशैली, उल्टा सीधा खानपान और रासायनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आदि शामिल है. अगर समय रहते झड़ते बालों की समस्या पर ध्यान न दिया गया तो बालों की स्थिती खराब भी हो सकती है.
बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकती हैं. इस खबर में बताया जाने वाले उपाय फॉलो करके आप बालों को झड़ने से रोकने और बालों को ग्रोथ कर सकते हैं. आप हेल्दी बालों के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं.
इस तरह करें जैतून के तेल का इस्तेमाल (How to use olive oil)
1. जैतून के तेल की मसाज
सबसे पहले जैतून का तेल गरम करें. 
हल्का ठंडा हो जाने के बाद तेल को स्कैल्प पर लगाएं.
इसके बाद कुछ मिनट तक मसाज करें. 
इसे 30-40 मिनट के लिए या हो सके तो रात भर के लिए छोड़ दें. 
माइल्ड शैम्पू से धो लें. 
ऐसा आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं.
2. जैतून का तेल और लहसुन का रस
रस निकालने के लिए 6-7 लहसुन की कलियों को क्रश करें.
फिर इसे थोड़े ठंडे जैतून के तेल में मिलाएं. 
इसे गर्म करें और फिर आंच से उतार लें. 
इसे एक तरफ रख दें. इससे स्कैल्प और बालों पर मसाज करें. 
इसे एक घंटे के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें और बाल धो लें. 
इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.
3. जैतून तेल और नींबू का रस
एक बाउल में 2 टेबल स्पून कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल लें. 
इसमें कुछ ताजा निचोड़ा हुआ नींबू का रस मिलाएं. 
एक साथ मिलाएं और इससे अपने स्कैल्प और बालों पर मसाज करें. 
वैकल्पिक रूप से आप जैतून के तेल में नींबू के एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें मिला सकते हैं. 
इसे 30 से 40 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दें. 
इसके बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें. 
सप्ताह में 1 या 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. अदरक का रस और जैतून का तेल
अदरक लें और इसे कद्दूकस कर लें. कद्दूकस किए हुए अदरक का रस निकाल लें.
इसमें दो बड़े चम्मच कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल मिलाएं और सामग्री को एक साथ मिलाएं. 
इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं. 
कुछ मिनट के लिए इससे बालों की मसाज करें. 
इसे 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें. 
सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. जैतून तेल, अंडा और शहद
एक बाउल में दो अंडे तोड़ें और अच्छी तरह फेंटें. 
इसमें थोड़ा शहद मिलाएं और दो बड़े चम्मच कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल भी मिलाएं. 
सामग्री को मिलाएं और इसे पूरे स्कैल्प और बालों की लंबाई पर लगाएं. 
कुछ मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में अपनी उंगलियों से सिर की मसाज करें. 
इसे 30-40 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. 
इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 या 2 बार कर सकते हैं.
Breakfast Tips: नाश्ते में खाना शुरू करें यह 1 चीज, बढ़ेगी ताकत, यह गंभीर बीमारियां हमेशा रहेंगी दूर
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

औषधीय गुणों का ‘बाप’ है भगवान शिव का ये प्रिय पौधा, अस्थमा-खुजली में लाभदायक, जानें कैसे करें इसका सेवन – उत्तर प्रदेश समाचार

धतूरा के औषधीय गुण: आयुर्वेद में कई ऐसे पौधे हैं जो गंभीर बीमारियों में लाभदायक होते हैं। इन्हीं…

SC Junks Plea to Bring Political Parties Under POSH Ambit
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पॉलिटिकल पार्टियों को पीओएसएच के दायरे में लाने की मांग को खारिज कर दिया

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को सेक्सुअल…

PM Modi's charges regarding 'foreign infiltrators' a 'diversionary tactic' similar to that used in Jharkhand: Tejashwi
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘विदेशी घुसपैठियों’ के संबंध में लगाए गए आरोप एक ‘भटकाव की रणनीति’ हैं जैसी झारखंड में की गई थी: तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी…

Scroll to Top