बालों में सरसों के तेल की मालिश करने से कई फायदे मिलते हैं. भारत में हजारों सालों से बुजुर्ग नई पीढ़ी को ये घरेलू नुस्खा गिफ्ट में बताते आए हैं. लेकिन अक्सर कंफ्यूजन ये रहती है कि बालों में तेल कब और कितनी देर के लिए लगाना चाहिए. इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने बेहतरीन टिप बताई है.
शैंपू से 5 मिनट पहले लगाएं सरसों का तेलहेयर स्टाइलिस्ट और एक्सपर्ट जावेद हबीब का कहना है कि पूरी रात बालों को तेल में भिगोकर रखने से कोई फायदा नहीं होता है. इससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है. जावेद हबीब टिप देते हैं कि बालों में सरसों के तेल की मालिश शैंपू करने से 5 मिनट पहले करनी चाहिए और फिर बालों को शैंपू से धो लेना चाहिए. बता दें कि सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और कई मिनरल्स होते हैं. जो बालों को फायदा पहुंचाते हैं.
ये भी पढ़ें: How to make bouncy hair: पतले बाल 1 पल में बन जाएंगे घने और Bouncy, जानें शर्तिया ट्रिक
बालों में सरसों का तेल लगाने के फायदेजावेद हबीब के मुताबिक, अगर आप शैंपू करने से 5 मिनट पहले बालों में सरसों का तेल लगाएंगे, तो निम्नलिखित बेहतरीन फायदे मिलेंगे. जैसे-
ये टिप अपनाने से बाल नैचुरल तरीके से घने बनेंगे और बाउंसी दिखाई देंगे. जिन लोगों को पतले बालों की समस्या है, वह इस टिप से बहुत फायदा उठा सकते हैं.
अगर आपके बाल सफेद हैं, तो उन्हें नैचुरल तरीके से काला बनाने के लिए सरसों के तेल की मसाज की जा सकती है. सरसों के तेल में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को पोषण देकर बालों को सफेद होने से रोकते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: तलवों पर ये मिट्टी लगाने से मिलेंगे 3 जबरदस्त फायदे, चेहरा भी चमक उठेगा, जानें कैसे
Retired NASCAR Driver Greg Biffle, Family Among 7 Killed in North Carolina Plane Crash
Statesville: A business jet crashed Thursday while trying to return to a North Carolina airport shortly after takeoff,…

