Sports

हैदराबाद या अयोध्या, आखिर कहां पहुंच गए विराट कोहली; Video से हो गया खुलासा| Hindi News



IND vs ENG Test: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक लगाने वाला ये धाकड़ बैटर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारी के लिए हैदराबाद पहुंच गया है. इससे पहले ये उम्मीद थी कि विराट कोहली राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे, लेकिन वह हैदराबाद आ गए हैं. बता दें कि भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेलना है. पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 11 मार्च तक चलेगी. 
आखिर कहां पहुंच गए विराट कोहली? टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को हैदराबाद पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में विराट कोहली को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली ने अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है. भारतीय फैंस को विराट कोहली से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में रनों की बरसात करने की उम्मीद होगी. 
 (@ViratGangIN) January 21, 2024

 (@mufaddal_vohra) January 21, 2024

(@CricCrazyJohns) January 21, 2024

9,000 टेस्ट रन के करीब विराट कोहली 
विराट कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 152 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले बल्लेबाजों में केवल जो रूट और स्टीव स्मिथ ही 9,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने में कामयाब रहे हैं. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज होंगे. विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 8,848 रन बनाए हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने दुनिया में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाए है.  
दोनों टीमें- 
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top