हाईटेक नकल गैंग का भंडाफोड़, गैंग लीडर समेत 7 गिरफ्तार, नवोदय भर्ती परीक्षा में बड़ा खुलासा

admin

authorimg

Last Updated:May 19, 2025, 20:23 ISTNavodaya Vidyalaya Lab Attendant Exam: प्रयागराज में एसटीएफ ने नवोदय विद्यालय समिति की परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, 7 लोग गिरफ्तार.नकल गैंग के 7 सदस्य पकड़े गए. लखनऊ. नवोदय विद्यालय समिति की ओर से आयोजित जूनियर क्लर्क और लैब अटेंडेंट की भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. परीक्षा में हाईटेक तरीकों से नकल कराने वाले इस गिरोह का खुलासा प्रयागराज में एसटीएफ (विशेष कार्यबल) ने किया, जिसमें गैंग लीडर सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में गैंग लीडर सूरज मौर्य, सदस्य शंभू नाथ और अरविंद शामिल हैं. इनके अलावा चार अभ्यर्थी, रितेश मौर्य, हरिकेश यादव, शिवम और अंजलि मौर्य को भी गिरफ्तार किया गया है, जो परीक्षा में नकल के जरिए चयनित होने की फिराक में थे. एसटीएफ की ओर से की गई कार्रवाई प्रयागराज के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई.

महिला टीचर ने स्कूल में स्टूडेंट्स को सिखाया कलमा, घर आकर बच्चे लगे गुनगुनाने, सुनते ही परेंट्स के उड़े होश

जांच के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस, ओएमआर शीट, पहचान पत्र और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरोह परीक्षा शुरू होने से पहले ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए सवाल हल करवा रहा था और कैंडिडेट्स को उत्तर रियल टाइम में सुनवाए जा रहे थे.

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 18 मई को यह परीक्षा देशभर में आयोजित कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुटी हैं. एसटीएफ की मानें तो गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ हो सकता है और इसमें कुछ और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, और जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा होने की संभावना है.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनवोदय भर्ती परीक्षा में बड़ा खुलासा, गैंग लीडर समेत 7 गिरफ्तार

Source link