Uttar Pradesh

हाईस्कूल में देवांश और इंटरमीडिएट में अजय कुमार ने किया मुजफ्फरनगर जिला टॉप, देखें पूरी सूची



मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में शनिवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ है. इसमें मुजफ्फरनगर जिले से हाई स्कूल में देवांश कुमार ने टॉप कर पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, प्रिया ने दूसरा और दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अगर बात इंटर के रिजल्ट की करें तो अजय कुमार ने टॉप कर प्रथम स्थान, शैली ने दूसरा स्थान और रमन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है.
बोर्ड परीक्षा के परिणामों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर का शनिवार को रिजल्ट आया है. हाई स्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे व इंटर का रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया गया. मुजफ्फरनगर में हाई स्कूल का रिजल्ट 89.98 परसेंट रहा है. इंटर का रिजल्ट 88.27 प्रतिशत रहा है. हाई स्कूल में 3 टॉपर से नंबर एक पर देवांश कुमार हैं. सीसीएसजे इंटर कॉलेज मीरापुर तिसंग के छात्र हैं. इन्होंने 600 में से 554 प्राप्त कर 92.33 फीसदी अंक पाए हैं.
जिले का रिजल्ट 89.98% प्रतिशत रहा
दूसरा स्थान हाई स्कूल में प्रिया बंधनी को प्राप्त हुआ है. वह भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा है. उन्होंने 600 में से 553 अंक प्राप्त कर 92.17 फीसदी अंक हासिल किए. तीसरा स्थान दिव्या शुक्रे ने लिया. होली चाइल्ड पब्लिक जड़ौदा की छात्रा दिव्या ने 600 में से 551 प्राप्त किए हैं. उन्हें 91.83 फीसदी अंक मिले. हाई स्कूल में टोटल बच्चों ने एग्जाम 27918 ने दिया था, जिसमें से 25121 बच्चे पास हो गए हैं. जिले का रिजल्ट 89.98 प्रतिशत रहा है.
इंटर में रहे तीन टॉपरइंटर के तीन टॉपरों ने जिले का नाम रोशन किया है. नंबर वन पर अजय कुमार शर्मा शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज खतौली के छात्र हैं. उन्होंने 500 में से 451 अंक प्राप्त किए हैं. 90.20 फीसदी अंक हासिल किए. दूसरा स्थान शैली को मिला है. श्री देवी मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज खतौली की छात्रा ने 500 में से 442 अंक प्राप्त का 88.40 फीसदी अंक हासिल किए. तीसरा स्थान रमन को मिला है जो मुजफ्फरनगर के डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्र हैं. उन्हें 500 में से 438 अंक प्राप्त हुए हैं. उन्हें 87.60 फीसदी अंक मिले.
88.27 फीसदी रहा मुजफ्फरनगर का रिजल्टजनपद में इंटर में 26090 हजार परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था. 23030 हजार बच्चे पास हुए हैं. जनपद का रिजल्ट 88.27 प्रतिशत रहा. प्रदेश में औसत से ऊपर रिजल्ट रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Muzaffarnagar news, Up board result, UP newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 23:59 IST



Source link

You Missed

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top