अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. आईआईटी कानपुर अपनी तकनीक को लेकर देश नहीं बल्कि दुनिया में एक अलग स्थान रखता है. संचार और टेलीकम्युनिकेशन में भी आईआईटी कानपुर ने कई शोध किए हैं. इतना ही नहीं 5G में भी कानपुर आईआईटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं अब जब 6G के क्षेत्र में काम हो रहा है तो अब आईआईटी कानपुर एक बार फिर से 6G की स्पेक्ट्रम दक्षता को बढ़ाने में मदद करेगा.

6G की तकनीक पर काम कर रही मोबाइल और वीडियो प्रौद्योगिकी अनुसंधान कंपनी इंटर डिजिटल ने आईआईटी कानपुर के साथ समझौता किया है. जिसके तहत आईआईटी कानपुर बड़े नेटवर्क को कवर करने के लिए मल्टीपल इनपुट और मल्टीपल आउटपुट सिस्टम को मजबूत करेगा. इसके साथ ही वह 6G में उच्च स्पेक्ट्रम दक्षता को बढ़ाने में भी काम करेगा. आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ वायरलेस नेटवर्क के साथ तकनीक को मेटावर्स होलोग्राफिक संचार और डिजिटल ट्विन्स जैसे अत्यधिक शोध पर काम करेंगे.

5G तकनीक में अहम भूमिका निभाई थीआईआईटी कानपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एस गणेश ने बताया कि आईआईटी कानपुर में 6G स्पेक्ट्रम की दक्षता को बढ़ाने के लिए इंटर डिजिटल कंपनी के साथ समझौता किया है. जिसके तहत आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ 6G तकनीक को बढ़ाने एवं इसको और मजबूत करने के लिए आईआईटी कानपुर काम करेगा.

जिस प्रकार से आईआईटी कानपुर ने 5G तकनीक में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके लिए आईआईटी कानपुर को जाना जाता है. उसी प्रकार से 6G तकनीक में भी विशेष भूमिका रहेगी. आईआईटी कानपुर 6G तकनीक को और बेहतर और प्रभावी बनाने के क्षेत्र में काम कर रहा है.
.Tags: 5G Technology, Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 07:41 IST



Source link