[ad_1]

रिपोर्ट:-पीयूष शर्मामुरादाबादः हांगकांग फ्लू के रूप में कहर मचाने लगे एचथ्रीएनटू (H3N2)वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के साथ ही ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों की निगरानी पर फोकस बढ़ाना शुरू कर दिया है. अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले ऐसे सभी मरीजों की जांच पूरी गंभीरता के साथ कराई जाएगी. जो किसी दूर स्थान या दूसरे राज्य से लौटे हैं. पर्यटक स्थलों से वापस आने वाले लोगों में फ्लू के लक्षण मिलने को ज्यादा गंभीरता से लेते हुए उनके संपर्क में आए लोगों के बारे की भी पड़ताल कराई जाएगी.

विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न स्तरों पर मीटिंग करके इस संबंध में शासन की तरफ से जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की संकल्पबद्धता जताई. साथ ही विभाग के स्तर से चिकित्सकों को जरूरी निर्देश जारी करना शुरू कर दिया. सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि मरीजों के एचथ्रीएनटू वायरस से संक्रमित होने का पता उसके लक्षणों के आधार पर लगाया जाएगा.

लैब में कराई जाएगी जांचचिकित्सकों से कहा गया है कि अगर किसी मरीज में वायरस से संक्रमित होने के लक्षण दिखाई दें तो किसी भी स्तर पर उसकी अनदेखी नहीं करें. चिकित्सक जिन मरीजों में हांगकांग फ्लू के संक्रमण की आशंका जाहिर करेंगे. उन सभी की जांच विशेष प्राथमिकता के साथ लैब में कराई जाएगी. निजी पैथ लैबों में भी जांच के लिए मरीजों का सैंपल विभाग के माध्यम से भेजा जाएगा. ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों व उनके संपर्क में आने वालों की सख्ती के साथ निगरानी कराई जाएगी.

सभी अस्पतालों को किया गया अलर्टसीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. सर्दी जुकाम खांसी बुखार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक परामर्श चिकित्सकों के यहां अधिक होने के मद्देनजर सभी चिकित्सकों को विशेष रूप से सतर्क व चौकस रहने के लिए कहा जा रहा है. सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की शत प्रतिशत मौजूदगी समेत सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक रणनीति के साथ कार्य आरंभ कर दिया गया है.

सांस के जरिये शरीर में पहुंच रहा वायरसचिकित्सकों के मुताबिक सांस के जरिये यह वायरस शरीर में प्रवेश कर रहा है. इसके साथ ही चांदी के बर्तन, दरवाजे, हैंडल, टीवी का रिमोट, कंप्यूटर की-बोर्ड, फोन को छूने पर भी इंफ्लूएंजा होने का खतरा है. कोरोना की तरह गले में खराश भी है. एक लक्षण एचथ्रीएनटू वायरस से संक्रमित मरीज को सौ से लेकर 103 डिग्री फारेनहाइट तक बुखार आना, ठंड लगना, खांसी, गले में खराश होना, नाक बहना या बंद होना, छींकें आना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, अत्यधिक थकान, शारीरिक कमजोरी होने के साथ ही कुछ मरीजों में भूख नहीं लगना, मिचली, उल्टी-दस्त होने का लक्षण भी सामने आ रहा है.इन सभी तथ्यों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 16:48 IST

[ad_2]

Source link