अभिषेक जायसवाल/वाराणसीः काशी के ज्ञानवापी का मुद्दा फिर चर्चा में है. एएसआई (ASI) जांच पर कोर्ट में कानूनी लड़ाई के बीच अब हिन्दू पक्ष ने इसे जन आंदोलन बनाने के लिए खास प्लान तैयार किया है. इसके तहत मुस्लिम आक्रांताओं के हमले से पहले ज्ञानवापी कैसा दिखता था, इसका एक मॉडल हिंदू पक्ष ने तैयार किया है. हिन्दू पक्ष का दावा है कि आदि विशेश्वर (ज्ञानवापी) का मन्दिर ऐसा ही दिखता था.हिन्दू पक्ष ने एक्सपर्ट वास्तुकारों की मदद से पुराने नक्शे के आधार पर इस मॉडल को तैयार किया है. इसे बनाने में करीब 2 साल का वक्त लगा है. हिन्दू पक्ष के पक्षकार सोहन लाल आर्या ने बताया कि 30 जुलाई को इस मॉडल का उद्घाटन किया जाएगा. उसके बाद आम लोग इसे देख पाएंगे. उद्घाटन के समय हिन्दू पक्ष के सभी लोग मौजूद रहेंगे. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल शामिल रहेंगे.बीजेपी शाषित राज्यों में पहले चलाएंगे अभियानमॉडल के उद्घाटन के बाद इसे देशभर में अलग-अलग जगहों पर ले जाकर लोगों को इसके बारे के जागरूक किया जाएगा, ताकि धर्म की ये लड़ाई जन आंदोलन बन सके. सबसे पहले बीजेपी शाषित राज्यों में इसका प्रदर्शन किया जाएगा. ऐसा दावा किया जाता है कि औरंगजेब ने 1669 में फरमान जारी कर आदि विशेश्वर के मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनवाई थी. वहीं, हिन्दू पक्ष इसे फिर से हिन्दुओं को सौंपे जाने के कोर्ट में लड़ाई लड़ रहा है..FIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 11:58 IST
Source link

रांची में ग्राहक ने शिकायत के बाद दुकानदार पर गोली चलाई, क्योंकि उन्हें शाकाहारी बिरयानी के बजाय मांसाहारी परोसी गई
पुलिस ने परिवार के सदस्यों को शांति से काम करने के लिए आश्वस्त किया और उन्हें त्वरित कार्रवाई…