Uttar Pradesh

ज्ञानवापी प्रकरण: तय समय में पूरा नहीं हुआ ASI सर्वे का काम, अब 56 दिनों का मिला एक्सटेंशन



वाराणसी. इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से है जहां ज्ञानवापी मसले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद का एएसआई सर्वे हो रहा है, जिसमें कोर्ट ने 56 दिन का एक्सटेंशन यानी की विस्तार अवधि मंजूर कर ली है. वाराणसी के जिला जज के कोर्ट में 8 हफ्ते का समय सर्वे के लिए और मांगा गया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.

एक तरफ जहां मस्जिद का सर्वे हो रहा है तो वहीं दूसरी और मुस्लिम पक्ष लगातार इस सर्वे पर आपत्ति जता रहा है. जानकारी के मुताबिक 2 सितंबर को ही कोर्ट में एएसआई की सर्वे रिपोर्ट सौंपी जानी थी लेकिन यह सर्वे का काम समय से पूरा नहीं होने के कारण सर्वे के लिए 8 सप्ताह का और समय कोर्ट से मांगा गया था, जिस पर कोर्ट ने शुक्रवार को अपनी सहमति जता दी है.

2 सितंबर के बाद भी सर्वे की कार्रवाई जारी रहने पर मुस्लिम पक्ष ने विरोध जताया था. इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 13 सितंबर निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि एएसआई सर्वे का आज 33वां दिन है. ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर अब सभी की निगाहें एएसआई की सर्व रिपोर्ट पर है.
.Tags: Gyanvapi controversy, Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Masjid Controversy, Gyanvapi Mosque, UP newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 17:46 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top