Uttar Pradesh

ज्ञानवापी में झांकी दर्शन शुरू! दिन में 5 बार होगी आरती, जानें शेड्यूल-Gyanwapi Puja case jhanki darshan begins in Gyanwapi this is whole system – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के बाद अब वहां श्रद्धालुओं के दर्शन की ताजा तस्वीर भी सामने आ गई है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद अब भक्त लगातार ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में देव विग्रह का भी दर्शन कर रहे है. फिलहाल भक्तों को झांकी दर्शन ही मिल पा रहा है.

काशी विश्वनाथ मंदिर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस के जवानों के मौजूदगी में लाइन लगाकर भक्त ज्ञानवापी में झांकी दर्शन करते नजर आ रहे है. इस दौरान हर हर महादेव की गूंज भी सुनाई दे रही है. बताते चलें कि जिला जज के आदेश के बाद बुधवार की देर रात प्रशासन ने वैरिकेडिंग हटवाकर ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा शुरू कराई थी.

रात में पूजा सुबह तय हुआ शेड्यूलसुबह होते होते वहां पूजा और आरती के इंतजाम भी हो गये और अब कुछ घंटों के भीतर ही भक्त उस जगह पर दूर से झांकी दर्शन करते भी दिख है. बता दें कि फिलहाल तहखाने वाले हिस्से में अंदर जाकर दर्शन करने की अनुमति आम भक्तों को नहीं मिली है.

ये है आरती का शेड्यूलमंदिर प्रशासनन के द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक ज्ञानवापी में सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर हर दिन मंगला आरती होगी. उसके बाद दोपहर 12 बजे भोग आरती किया जाएगा.इसके बाद अपराह्न 4 बजे आरती होगी और फिर शाम 7 बजे आरती की जाएगी. रात 10 बजकर 30 मिनट पर काशी विश्वनाथ मंदिर के समय पर वहां शयन आरती होगा.
.Tags: Gyanvapi controversy, Gyanvapi Masjid Controversy, Gyanvapi Masjid Survey, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 18:44 IST



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top