Uttar Pradesh

ज्ञानवापी मामला : सनातन संघ ने वकील हरिशंकर जैन और विष्णु जैन को केस की पैरवी करने से हटाया



वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद को लेकर चल रहे मुकदमे में हिन्दू पक्ष के वकीलों हरिशंकर जैन और विष्णु जैन को मुकदमे के पैरवी से हटाने का निर्णय लिया गया है. ज्ञानवापी मामले में कानूनी मदद दे रही संस्था विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने बताया कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु जैन को ज्ञानवापी मामले के पैरवी से हटाने का निर्णय लिया गया है.
बिसेन ने कहा, ‘हमने जिला अदालत से लेकर उच्चतम न्यायालय तक के अपने सभी मुकदमों की पैरवी से हरिशंकर जैन और विष्णु जैन को हटाने का फैसला लिया है. हम अदालत की अगली सुनवाई पर उनके वकालत नामे को निरस्त करने की अर्जी देंगे.’ उन्होंने बताया, ‘मैं हरिशंकर जैन की अध्यक्षता में चल रही हिन्द साम्राज्य पार्टी में राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय महासचिव के पद पर था, जिससे मैंने इस्तीफा दे दिया है.’
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी के बाद काशी की एक और मस्जिद को बताया गया विष्णु मंदिर, सिविल कोर्ट में वाद दाखिल

गौरतलब है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे. इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिन्दुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है.
विष्णु जैन ने इस मामले को लेकर सवाल किए जाने पर कहा, ‘ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में पांच महिलाएं वादी हैं. उनमें से एक वादी और जितेंद्र सिंह बिसेन की भतीजी रेखा सिंह द्वारा पैरवी से हटाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बाकी वादी चार महिलाओं की ओर से हम लोग इस मुकदमे की पैरवी करेंगे.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gyanvapi Masjid, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 15:07 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती आज, विधानसभा परिसर में सीएम योगी करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

Last Updated:December 23, 2025, 09:32 ISTजयंती समारोह के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’…

Scroll to Top