मेरठ. ज्ञानवापी मामले को लेकर लगातार बयानबाजियों का दौर जारी है. ताजा बयान राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह का आया है. मेरठ पहुंची सुषमा सिंह ने कहा कि जो हिंदू हैं भारत का नागरिक है. जो अपनी मातृभूमि के लिए समर्पित है और जिनका आस्था पर विश्वास है. वो मंदिर के पुनर्निमाण की बात करते हैं. अयोध्या हो काशी हो मथुरा हो या अन्य जब जब इन मुद्दों को अंजाम तक ले जाने की बात की है तो पूरे संसार ने देखा है कि मस्जिद के नीचे क्या निकलता है.
उन्होंने कहा कि जो बाहरी लोग आ गए हैं, जो हमारे देश के निवासी नहीं हैं. नागरिक नहीं हैं. केवल हमारे देश की नागरिकता लेकर वोट बैंक की गंदी राजनीति करते हैं. उनको फव्वारा दिखता है. और बाकी सभी को शिवलिंग ही दिखता है. सपा मुखिया अखिलेश पर भी सुषमा सिंह ने शाब्दिक प्रहार करते हुए कहा कि अखिलेश छोटी मानसिकता की राजनीति करते हैं. वो हिंदू हैं या कुछ और हैं?
ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है. इनके पास नकारात्मक मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को जो भी मानता है वो यही कहता है शिव ही सत्य है. सुषमा सिंह ने कहा कि शिव ही सत्य हैं शिव ही व्यापक है. जिनको विश्वास नहीं है वह शायद भारतीय है ही नहीं.
कुछ लोगों को तो भारत माता की जय बोलने में भी प्रॉब्लम होती है. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि जहां जहां मस्जिद है वहां आसपास जब भी कभी खुदाई की गई है तो शिवलिंग ही निकले हैं. इतिहास गवाह है कि जब भी खुदाई हुई है शिव ही निकले हैं और सांप देवता भी निकले. जो अपने आप को भारतीय नहीं मानते हैं वह ही उसे फव्वारा कह रहे हैं. ऐसे लोगों को देश में रहने का ही अधिकार नहीं है.
इससे पहले राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण किया. उन्होंने कहा कि अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें, महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से करें. साथ ही महिलाएं समस्याओं का मुकाबला निडरता के साथ करें, आयोग हर कदम पर उनके साथ खड़ा है. उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग के व्हाट्स ऐप नंबर 06306511708 पर महिलाएं अपनी शिकायत भेज कर उसका निस्तारण करा सकती हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Gyanvapi Masjid Controversy, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 18, 2022, 19:27 IST
Source link
Aaj Ka Vrishabh Rashifal : 7 जन्म बाद आएगा ऐसा दिन, यहां लगाएं पैसा, वृषभ राशि वाले आज करें ये उपाय – Uttar Pradesh News
Last Updated:November 03, 2025, 04:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 3 November 2025 : आज कार्तिक माह के शुक्ल…

