प्रयागराज. यूपी के स्वास्थ्य महकमे में डाक्टरों के तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने नाराजगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में शिकायतें मिलने के बाद मैंने खुद अधिकारियों से जवाब तलब किया है. पाठक ने बताया कि कुछ लोगों ने तबादलों के संबंध में उनसे शिकायत की थी. लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में काफी अनदेखी हुई है और शासन के दिशा निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया है. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से संपर्क कर इस संबंध में जानकारी मांगी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि शासन का ये दायित्व है कि कोई भी काम नियम कानून के अनुसार हो, यदि ऐसा नहीं हुआ है तो उसे भी देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है और यदि तबादलों में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अफसरों से मांगा जवाबगौरतलब है कि स्वास्थ विभाग में डॉक्टरों के तबादले में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर डिप्टी सीएम लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद से हर तबादले का कारण सहित विवरण भी मांगा है. इसके साथ ही सभी संबद्ध चिकित्सा अधिकारियों की भी सूची मांगी है. पाठक ने मामले की जांच भी शुरू करवा दी है और वे इन शिकायतों को लेकर काफी गंभीर हैं.
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी मिलने के बाद डिप्टी सीएम प्रदेश के कई अस्पतालों का निरीक्षण भी कर चुके हैं और जहां पर भी हो जाते हैं चिकित्सकों से सेवा भाव के साथ मरीजों का इलाज करने की अपील करते हैं इसके साथ ही कई बार ऐसी तस्वीरें भी सामने आई है जबकि डिप्टी सीएम जमीन पर बैठकर मरीजों का हालचाल पूछते नजर आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 15:26 IST
Source link
बढ़ती ठंड में किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा फसल को नुकसान, जानें एक्सपर्ट की सलाह
Last Updated:December 26, 2025, 13:59 ISTFarming Tips: शीतलहर से ठंड बढ़ी है, लेकिन कृषि विशेषज्ञों के अनुसार गेहूं…

