Guru Purnima-2025 : गुरु पूर्णिमा पर अयोध्या में दिखा जनसैलाब… भक्तों ने लगाई सरयू में आस्था की डुबकी

admin

लोगों की पुरानी गाड़ियां हो रही जब्त, दिल्ली पुलिस के फ्लीट में 300 पुरानी

Last Updated:July 10, 2025, 12:38 ISTGuru Purnima 2025 : गुरु पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या में सरयू के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस पवित्र मौके पर श्रद्धालु सरयू में स्नान कर दान कर रहे हैं और मठ मंदिरों में जाकर श्रद्धालु अपने गुरु का …और पढ़ेंअयोध्या : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अयोध्या धाम में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है. आज सुबह से ही गुरु पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या में सरयू के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस पवित्र मौके पर श्रद्धालु सरयू में स्नान कर दान कर रहे हैं. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन दान का विशेष महत्व होता है. गुरु-शिष्य परंपरा से जुड़ा गुरु पूर्णिमा पर्व का विशेष महत्व देशभर से आए श्रद्धालु और शिष्य स्नान के बाद अपने-अपने गुरु स्थानों पर पहुंचे और विधिवत पूजन कर गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

धार्मिक नगरी अयोध्या में गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह से ही सरयू स्नान के लिए भक्तों का समूह उमड़ा हुआ है. भक्त सरयू स्नान कर नागेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं. साथ ही रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी सहित सभी मंदिरों में महोत्सव की धूम है. खास बात ये है कि भक्तों के साथ-साथ अयोध्या के संत-महंत भी अपने गुरू का पूजन कर रहे हैं. अयोध्या के सरयू घाट से लेकर राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और कनक भवन तक श्रद्धालुओं से पूरी नगरी भरी हुई है.

गुरु की महिमा अपरंपारसंजय दास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का पर्व प्राचीन काल से चला आ रहा है. इस दिन लोग अपने गुरु की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. गुरु की परंपरा और महिमा बहुत महत्वपूर्ण है. गुरु शब्द ही ऐसा है जो अंधकार से मुक्ति दिलाता है. गोंडा से अयोध्या पहुंचे शिष्य शिवम ने बताया कि गुरु और शिष्य की परंपरा बहुत प्राचीन काल से चली आ रही है, जिसका आज भी अयोध्या में पालन होता है. इसी अयोध्या में प्रभु राम ने भी अपने गुरु वशिष्ठ की पूजा-अर्चना की थी और आज हम लोग भी अपने गुरुओं की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshGuru Purnima-2025 : गुरु पूर्णिमा पर अयोध्या में दिखा जनसैलाब…

Source link