झांसी. भारतीय रेलवे ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा में आयोजित होने वाले मेला तथा गोवर्धन परिक्रमा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को मथुरा तक चलाने का फैसला किया है. जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. झांसी डिवीजन के अनुसार मथुरा में आयोजित होने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले का आयोजन दिनांक 05.07.25 से 12.07.25 तक किया जा रहा है. इस अवसर पर गाड़ी संख्या 11901 दिनांक 09.07.25 और 10.07.25 को मथुरा तक चलाई जाएंगी. वहीं गाड़ी संख्या 11902 दिनांक 10.07.25 और11.07.25 को मथुरा से चलाई जाएगी.
. गाड़ी संख्या 11901 09.07.2025 तथा 10.07.2025 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 16.00 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी आगरा कैंट (21.40/22.00), राजा की मंडी (22.09/22.11), बिलोचपुरा आगरा (22.15/22.17), रुनकता (22.24/22.25), कीठम (22.33/22.34), दीनदयाल धाम (22.42/22.43), फरह (22.49/22.50) बाद (22.58/22.59) होते हुए मथुरा जंक्शन पर 23.25 बजे पहुंचेगी.
.गाड़ी संख्या 11902 10.07.2025 तथा 11.07.2025 को मथुरा जंक्शन से 04.30 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी बाद (04.41/04.43), फरह (04.51/04.53) दीनदयाल धाम (04.59/05.00), कीठम (05.08/05.10), रुनकता (05.18/05.20), बिलोचपुरा आगरा (05.28/05.30), राजा की मंडी (05.35/05.37), आगरा कैंट (06.00/06.30) होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 12.50 बजे पहुंचेगी.
वहीं, गाड़ी संख्या 14212/14211 आगरा कैंट – नई दिल्ली एक्सप्रेस को ग्वालियर तक विस्तारित किया जा रहा है. यह गाड़ी 05.07.2025 से 13.07.2025 तक चलाई जा रही है.
. गाड़ी संख्या 14212 05.07.2025 तथा 12.07.2025 को नई दिल्ली से 17.40 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी आगरा कैंट (21.30/21.35), धौलपुर (22.23/22.25), मुरैना (23.03/23.05), होते हुए ग्वालियर जंक्शन पर 23.45 बजे पहुंचेगी.
. गाड़ी संख्या 14211 06.07.2025 तथा 13.07.2025 को ग्वालियर जंक्शन से 01.00 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी मुरैना (01.30/01.32), धौलपुर (02.10/02.12) आगरा कैंट (03.40/05.30), होते हुए नई दिल्ली स्टेशन पर 10.00 बजे पहुंचेगी.