Uttar Pradesh

गुरु की उल्टी चाल से मचेगी हलचल! वक्री होने से इन 3 राशि को हो सकता है नुकसान, करें ये उपाय तो टलेगा संकट



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के चाल का विशेष महत्व है. गुरु, ज्ञान, शिक्षा, संतान और धन का कारक ग्रह ‘गुरु‘ अपनी चाल बदलने वाले हैं. 14 सितंबर से गुरु मेष राशि में वक्री होने जा रहा है. ऐसे में गुरु की ये उल्टी चाल कई राशि वालों के लिए शुभ समय लेकर आएगा तो कुछ राशि लोगों के जीवन में आफत भी आ सकती है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 14 सितंबर से 23 दिसम्बर तक गुरु मेष राशि में वक्री हो रहेंगे. इस दौरान उनके साथ राहु भी वक्री रहेगा. ऐसे में जिन राशि वालों पर गुरु की सीधी नजर पड़ेगी उनके जीवन में यह समय मुश्किल भरा होगा. ज्योतिषी गणना के अनुसार यह समय सिंह, तुला और धनु राशि के लोगों के लिए थोड़ा कठिन होगा.खासकर आर्थिक क्षेत्र में इनकों मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

जानिए क्या-क्या करें उपायऐसे में इन सभी राशि के लोगों को गुरु को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार को हल्दी का तिलक जरूर लगाना चाहिए. इसके अलावा इस दिन देव गुरु बृहस्पति के मंदिर में दर्शन पूजन करना चाहिए. गुड़ का दान करना भी इस समय शुभकारी होगा. इन राशि के लोगों को गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा भी जरूर करनी चाहिए. आईए एक नज़र डालते हैं सभी राषियों पर…

सिंह राशि: सिंह राशि के लोगों को इस समय लेन देन में सावधानी बरतनी चाहिए. सोच समझकर ही किसी व्यक्ति को पैसे देने चाहिए अन्यथा आपके पैसे फंस सकतें है.

तुला राशि: तुला राशि के लोगों के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है.जीवन में धन की समस्या आ सकती है. इसके अलावा व्यापार के क्षेत्र में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

धनु राशि: धनु राशि के लोगों को इस समय व्यापार सम्बंधित किसी भी नए निर्णय को सोच समझकर लेना होगा.वरना उनके इक्कठा किए हुए धन फंस सकते हैं.

(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Astrology, Local18, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 11:38 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top