अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. वाराणसी के गुलाबी मीनाकारी की कलाकारी अब विदेशों में भी धूम मचा रही है. इससे जुड़े कारीगरों के पास देश के विभिन्न हिस्सों के साथ विदेशों से भी इसके ऑर्डर आ रहें है. सबसे ज्यादा डिमांड गुलाबी मीनाकारी के कफलिंग सेट की है. इसके अलावा इसकी ज्वेलरी भी लोगों को खूब भा रही है. ये कलाकारी 400 साल से ज्यादा पुरानी है और मुगलों के समय से यहां के कारीगरों ने इसे बनाने का काम शुरू किया था.इसके जुड़े कारीगर रमेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मुगल काल में महारानियां इस ज्वेलरी की फैन हुआ करती थी. उस समय कारीगर सिर्फ और सिर्फ उन्ही महारानियों के लिए ज्वेलरी बनाया करतें है. उस समय सोने पर इसका काम हुआ करता था लेकिन बदलते समय में अब चांदी पर भी इसका काम शुरू हो गया हैं.पीएम कर रहें गुलाबी मीनाकारी को प्रमोटरोहन विश्वकर्मा ने बताया कि जब से पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है तब से वो लगातार इन चीजों को प्रमोट कर रहें है. पीएम हर खास मौके पर अपने मेहमानों को गुलाबी मीनाकारी के सामानों का तोहफा देते हैं. जिससे इसकी खूबसूरती पूरी दुनिया में बिखरती है. आज हाल ये है कि गुलाबी मीनाकारी के प्रोडक्ट पूरी दुनिया में धूम मचा रहें है.अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था तोहफाबता दें कि जून 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी को भी गुलाबी मीनाकारी का ब्रोंज और कफलिंग भेंट किया था. उसके बाद से ही देश और विदेश से ओडीओपी विभाग के जरिए इनसे जुड़े कारीगरों के पास इन चीजों के डिमांड आ रहा है.गिने चुने परिवारों के पास है कलागुलाबी मीनाकारी का ये सामान एक अद्भुत कला है. चांदी पर रंग भरने के बाद इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है और हर कोई बस इसका दीवाना हो जाता है. वाराणसी में इसे तैयार करने वाले सिर्फ गिने चुने परिवार ही है जो इस काम को करतें हैं..FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 17:30 IST
Source link
Tamil Nadu moves SC, wants deemed assent for anti-NEET bill
NEW DELHI: The Tamil Nadu government has moved the Supreme Court against the President’s decision to withhold assent…

