Sports

गुजरात टाइटंस से 19वें ओवर में हो गई बड़ी गलती, गंवा दिया जीता हुआ मैच| Hindi News



IPL 2024, GT vs PBKS: पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुरुवार को खेले गए हाईस्कोरिंग आईपीएल (IPL) मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 3 विकेट से हरा दिया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाने के बावजूद ये मैच हार गई. पंजाब किंग्स के दो अनकैप्ड क्रिकेटर्स शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने गुजरात टाइटंस (GT) के जबड़े से जीत को छीन लिया. शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 61 रन ठोक दिए. शशांक सिंह की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली. आशुतोष शर्मा ने इस दौरान एक चौका और तीन छक्के जमाए.  
गुजरात टाइटंस से 19वें ओवर में हो गई बड़ी गलती
पंजाब किंग्स को एक समय इस मैच में जीत के लिए 12 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स की पारी के 19वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए उतार दिया. मोहित शर्मा डेथ ओवरों के बहुत माहिर गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी. मोहित शर्मा से गुजरात टाइटंस के फैंस को चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन वह अपनी ही टीम के लिए हार का कारण बन गए. मोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स की पारी के 19वें ओवर में 18 रन लुटा दिए.
गंवा दिया जीता हुआ मैच        
पंजाब किंग्स की पारी के 19वें ओवर में मोहित शर्मा के 18 रन लुटाते ही गुजरात टाइटंस की हार तय हो गई. 19वें ओवर में 18 रन लुटाने के बाद पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रन की ही जरूरत थी. इसके बाद पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में 7 रन बटोरते ही 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली. मोहित शर्मा को इस मैच में भले ही एक विकेट मिला, लेकिन उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 38 रन लुटा दिए. शशांक सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. 
गुजरात टाइटंस ने टपकाए 3 कैच 
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन बनाए थे, लेकिन कैच टपकाने के कारण स्कोर का बचाव नहीं कर पाए. गुजरात टाइटंस के फील्डरों ने मैच में कम से कम तीन कैच टपकाए. गिल ने मैच के बाद कहा, ‘कुछ कैच टपकाए. ऐसे विकेट पर जब आप कैच छोड़ते हो तो कभी भी आसान नहीं होता. इन परिस्थितियों में रनों का बचाव करना मुश्किल होता है. नई गेंद से कुछ मदद मिल रही थी, लेकिन सुधार की गुंजाइश है. मुझे लगता है कि 200 काफी अच्छा स्कोर था. हम 15वें ओवर तक मुकाबले में थे. जब आप कैच छोड़ेंगे तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे. नालकंडे ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की उसके कारण हम आखिरी ओवर के लिए उसके पास गए.’



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 21, 2025

विंटर टिप्स: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान, तो इन हेल्दी टिप्स से ठंड की करें छुट्टी – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 21, 2025, 12:47 ISTबदलते मौसम के साथ लगातार सर्दी और जुकाम की समस्या बढ़ती जा रही…

Scroll to Top